Tuesday, June 6, 2023

राहुल ने PM मोदी-अडानी के रिश्ते को सार्वजनिक किया, इसलिए हुई कार्रवाई – कुमारी सैलजा

रायपुर. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला. प्रेस कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट का जो फैसला आया है वह एक बड़ी गहरी चाल नजर आ रही है. लोकसभा सदस्यता रद्द करने के पीछे भी एक बड़ी साजिश है.

कुमारी सैलजा ने कहा, राहुल गांधी पर ये सब कार्रवाई क्यों हुई ? इसके पीछे बड़ा कारण पीएम मोदी के दुखती रग पर हाथ रखना है. राहुल गांधी ने संसद में अडानी पर सवाल पूछे. अडानी की कमाई के पीछे कौन है ? चीनी नागरिक कौन है ? पीएम मोदी का अडानी से रिश्ता क्या है ? मोदी के साथ अडानी का गहरा रिश्ता है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते को सार्वजनिक किया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.कुमारी सैलजा ने कहा, संसद को सत्ता पक्ष ने ही चलने नहीं दिया है. सदन को चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है, लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं, क्योंकि सदन चलती तो सवाल उठते ही रहते. राहुल गांधी के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. विदेश में जाकर भारत के खिलाफ कहने की बात झूठी है. राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने से बचने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए.

कुमारी सैलजा ने कहा, भाजपा इस मुद्दे को ट्विस्ट किया, क्योंकि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सवालों के कठघरे में खड़ा किया है. कोर्ट से सजा होना, तत्काल सदस्यता रद्द करना, मकान का नोटिस जारी करना, यह सब भाजपा की ओछी सोच का परिचायक है, जबकि यह मामला कोर्ट में चलेगा. प्रेसवार्ता में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद हैं.

कुमारी सैलजा ने आगे कहा, आज की बुनियादी लड़ाई देश के लोकतंत्र को बचाने की है. नड्डा के बयान पर कहा, इन्होंने ObC कार्ड खेला. इसमें OBC कार्ड कहां से आ गया. हमारे 2-2 मुख्यमंत्री OBC समाज से हैं. ये भ्रष्टाचार की लड़ाई नहीं लड़ रहे, ये जाति की लड़ाई लड़ रहे. ऐसे और भी केस है पर न्यायालय ने आज मानहानि केस में दो साल की सज़ा सुना दी. कांग्रेस सड़क से संसद और कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी. हम जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर जाएंगे. हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हम चुप बैठने वाले नहीं. अडानी पर सवाल पूछते रहेंगे, पीएम मोदी को जवाब देना होगा.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang