Saturday, September 30, 2023

छत्‍तीसगढ़ में जारी है बारिश का दौर, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए फिर जारी की चेतावनी

 छत्‍तीसगढ़ में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। अभी आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

रायपुर। मानसूनी तंत्र के चलते छत्‍तीसगढ़ में अब लगातार वर्षा शुरू हो गई है। बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। इसके चलते शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही गली मुहल्लों में भी पानी भर गया। रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडकता आ गई है और रायपुर का अधिकतम तापमान भी पांच डिग्री सेल्सियस घटकर 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ऐसा ही रहेगा छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज 

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगस्त माह में भरपूर वर्षा होने के आसार है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में एक जून से लेकर दो अगस्त तक 533.9 मिमी वर्षा हुई है। यह वर्षा सामान्य से 10 फीसद कम है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक बारिश 1056 मिमी हुई है,जबकि सरगुजा जिले में सबसे कम 258 मिमी बारिश हुई है। वहीं रायपुर जिले में 676.6 मिमी बारिश हुई है,जो सामान्य से 24 फीसद ज्यादा है। प्रदेश में चार जिलों में ज्यादा बारिश, 12 जिलों में सामान्य बारिश, 10 जिलों में कम बारिश और एक जिले में अति कम बारिश हुई है।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका के प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसके साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार है। प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है।

रायपुर में हुई 19 मिमी वर्षा

बुधवार 8.30 बजे से लेकर रात्रि 8.30 बजे तक रायपुर में 19 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही अंबिकापुर में 76 मिमी, पेंड्रा रोड में 34 मिमी और जगदलपुर में 12 मिमी वर्षा हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में बारिश अभी जारी रहेगी। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार है।

यहां हुई वर्षा

कुसमी में 18 सेमी, राजपुर-अंबिकापुर-प्रतापपुर में 9 सेमी,पिथौर-प्रेमनगर में 8 सेमी, जनकपुर-आरंग में 7 सेमी, सारंगढ़-बलरामपुर में 6 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang