रायपुर। Raipur Weather Report : अप्रैल की ठंडक के बाद अब मई में पारा चढ़ना शुरू हो गया है। रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं, आज सोमवार को रायपुर का मौसम आंशिक मेघमय रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि तापमान में इसका कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है।
बता दें रविवार को प्रदेश के मुंगेली का तापमान सर्वाधिक 43.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेशभर के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हाे सकती है, जबकि दो से तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है और आगामी चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
ऐसा रहेगा आज का तापमान
शहर-अधिकतम-न्यूनतम
रायपुर-42.0-26.2
बिलासपुर-41.4-25.0
अंबिकापुर-40.0-21.3
जगदलपुर-40.2-21.6
दुर्ग-42.4-21.6
राजनांदगांव-42.0-22.3
ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ी : गर्मी के शुरूआत से ही शहर में ठंडे तरल पेय पदार्थों के स्टाल लग चुके हैं। वहीं, अप्रैल और मई के पहले सप्ताह तक तो इनका कारोबार मौसम की तरह ठंडा ही रहा। लेकिन अब जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, उसी हिसाब से लोग भी ठंडे पेय पदार्थों का रुख कर रहे हैं और भरी गर्मी में राहत के लिए इन दुकानों में पहुंच रहे हैं।
एसी और कूलर की बिक्री बढ़ी : जिस तरह से गर्मी अब बढ़ने लगी है उससे लोगों को काफी परेशानी होने लगी है। गर्मी बढ़ने के साथ एसी और कूलर की बिक्री भी बढ़ गई है। इसके अलावा कूलर सर्विसिंग करने भी दुकानों में भीड़ जुट रही है। शहर के ज्यादातर मैकेनिक इस समय व्यस्त हैं। वही गर्मी बढ़ने के साथ स्वास्थ्य जन समस्याएं भी उत्पन्न होने लगी है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना मरीजों की भीड़ लग रही है। चिकित्सक मरीजों को भूखे पेट नहीं रहने और पानी का अधिक सेवन करने की सलाह भी दे रहे हैं। धूप में छाता लेकर निकलने और छांव में रहने की बात कह रहे हैं। वही गर्मी के बीच शहर में मटके की बिक्री भी बढ़ गई है। शहर के नवीन बाजार में लोग मटका खरीद रहे हैं।
# Raipur Weather # Weather Update # Latest Raipur Weather # Raipur Weather News