रायपुर : रायपुर पुलिस ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान में पिछले 2 दिन के भीतर 155 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शहर में अपराधों की रोकथाम के साथ अपराधियों पर नकेल कसने और सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने गुंडे बदमाश हिस्ट्रीशीटर को लगातार धरपकड़ की जा रही है इसी क्रम में राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों का बल और एंटी क्राइम एन्ड साइबर यूनिट की टीम ने अलग-अलग धाराओं में 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस अभियान में चार चार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट, अबकारी एक्ट, एक पर नारकोटिक्स एक्ट के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है पिछले दो दिनों में बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।