राजनीति
रमन सिंह नकली किसान हैं : CM भूपेश बघेल, कहा- किसान बनना है तो सिर पर नहीं कमर में पहनें गमछा, नेता प्रतिपक्ष ने बताई ओछी राजनीति


रायपुर : CM भूपेश बघेल रायगढ़ दौरे के लिए रवाना हो गए हैं । इससे पहले CM बघेल ने रमन सिंह पर जोरदार हमला बोला है। CM बघेल ने कहा कि रमन सिंह नकली किसान हैं, किसान बनने के लिए लाल गमछा सिर पर लगाते हैं। रमन को किसान बनना है तो कमर में गमछा पहनें।
RO-NO-12059/77
CM भूपेश बघेल ने पूर्व CM रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि रमन खाली बैठे हुए हैं और ट्वीट करते हैं। दिल्ली वाले रमन को काम नहीं देते हैं, किसी राज्य के चुनाव में नहीं भेजते हैं।
वहीं CM भूपेश बघेल ने BJP नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि किसान न्याय योजना को केंद्र बोनस मान रही है, ऐसे में BJP नेताओं को बोनस नहीं लेना चाहिए ।
CM बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो भी पंजीयन हुए हैं वे सभी किसान हैं। सरकार को अपने वादे पर खरा उतरना चाहिए
न्याय योजना की पूरी राशि आज तक नहीं दी है। रमन सरकार में भी सभी को बोनस मिला था, लेकिन हमने किसी को नहीं कहा कि बोनस ना लें, धान बेचने वाले BJP नेताओं की सूची जारी करना ओछी राजनीति है।CM के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ना बताए कौन किसान है और कौन नहीं, किसान को मालूम है कब सिर में और कमर में गमछा बांधा जाता है। यह बात रमन सिंह को भी अच्छे से मालूम है।



देश-विदेश
“माफी मांगे नहीं तो करेंगे कानूनी कार्रवाई” राहुल गांधी के वीडियो को छेड़छाड़ कर पोस्ट करने का आरोप, कांग्रेस ने बीजेपी को दी चेतावनी


नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से माफी की मांग करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी का एक छेड़छाड़ वाला वीडियो साझा किया। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा है कि वह ‘झूठ’ फैलाने के लिए अपने नेताओं की तरफ से माफी मांगें।
RO-NO-12059/77
दरअसल, यह वीडियो एक समाचार चैनल से संबंधित है। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड स्थित उनके कार्यालय पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले के संदर्भ में उसके पूर्व अध्यक्ष ने एक टिप्पणी की, जिसे इस चैनल ने उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश कर दिया।
रमेश ने नड्डा को लिखे पत्र में क्या है?
नड्डा को लिखे पत्र में रमेश ने कहा, ‘मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि आपकी पार्टी के कुछ सहयोगियों ने जानबूझकर एक चैनल पर कल (1 जुलाई) प्रसारित हुई एक शरारतपूर्ण रिपोर्ट साझा को किया है। वास्तविक वीडियो में राहुल गांधी उनके वायनाड कार्यालय पर एसएफआई द्वारा की गई हिंसा के संबंध में टिप्पणी कर रहे थे, लेकिन चैनल की ओर से उसे जानबूझकर और शरारतपूर्ण ढंग से काट-छांट करके इस प्रकार से प्रस्तुत किया गया, जैसे कि यह टिप्पणी उदयपुर में कन्हैया लाल की जघन्य हत्या के संबंध में थी।’
रमेश बोले- नेताओं ने नहीं की सत्यता की जांच
उन्होंने कहा, ‘इस बात को हमारी ओर से तुरंत सभी संबंधित लोगों के ध्यान में लाया गया कि यह रिपोर्ट झूठी है और भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए जानबूझकर इसे प्रसारित किया गया है। वास्तव में, किसी भी अन्य चैनल ने इस क्लिप को इस प्रकार जानबूझकर मनगढ़ंत और विकृत तरीके से प्रस्तुत नहीं किया।’ रमेश का कहना था, ‘इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि आपकी पार्टी के कई सहयोगियों-राज्यवर्धन राठौर, सुब्रत पाठक, कमलेश सैनी, कई विधायक और अन्य लोगों ने बड़े उत्साहपूर्वक और कोई सत्यता की जांच किए बिना जानबूझकर इस मनगढ़ंत और विकृत रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर प्रकाशित और साझा किया।’
आज ही माफीनामा जारी करने की मांग
कांग्रेस महासचिव ने चेतावनी दी, ‘अगर यह माफीनामा आज जारी नहीं किया जाता तो हम आपकी पार्टी और उसके उन नेताओं के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे, जो इस तरह के गैर-जिम्मेदार और आपराधिक तरीके से सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर जोर देते हैं।’ हालांकि, चैनल ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है।


राजनीति
CG : नहीं रहें कांग्रेस के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, भिलाई में 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ; CM बघेल ने जताया दुख


रायपुर : छत्तीसगढ़ के भिलाई में कांग्रेस के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन हो गया है। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। भजन सिंह निरंकारी ने 78 साल की आयु में अंतिम सांसे ली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी मृत्यु पर दुख प्रकट किया है।
RO-NO-12059/77
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, वैशाली नगर के पूर्व विधायक और साडा के पूर्व अध्यक्ष भजन सिंह निरंकारी जी के निधन की सूचना दुखद है।
छत्तीसगढ़ और विशेषकर दुर्ग ज़िले की राजनीति में उनकी अपनी एक जगह थी जो कभी भरी नहीं जा सकेगी।
ईश्वर उनके परिजनों को दुख की घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 2, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी को हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्हें भिलाई के शंकराचार्य हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
जानिए भजन सिंह निरंकारी के बारे में
भजन सिंह निरंकारी कांग्रेस के सीनियर नेता थे। अविभाजित मध्यप्रदेश शासन काल में 5 साल ऊर्जा निगम के अध्यक्ष रहे। संत निरंकारी मिशन के छत्तीसगढ़ के जोनल इंचार्ज रहे। भजन सिंह निरंकारी 1985 से 1990 तक साड़ा के चैयरमैन थे। 2009 के उपचुनाव में वो वैशालीनगर से विधानसभा चुनाव जीते थे। उनके निधन की खबर के बाद लगातार अस्पताल कांग्रेस नेता पहुंच रहे हैं।


देश-विदेश
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने


मुंबई : एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शिंदे ने मराठी में शपथ ली। बता दें कि देंवेंद्र फडणवीस ने ही ऐलान किया था कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह खुद सरकार में नहीं होंगे और बाहर से सरकार की मदद करेंगे। हालांकि बाद में जेपी नड्डा ने खुद मीडिया के सामने आकर कहा कि पार्टी चाहती है कि वह उपमुख्यमंत्री बनें।
RO-NO-12059/77
डिप्टी सीएम बने देवेंद्र फडणवीस
पांच साल तक महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री रहने वाले देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जब वह शपथ लेने चले तो विधायकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की। बता दें कि एकनाथ शिंदे ने 40 शिवसेना के विधायकों के साथ कुल 50 विधायक होने का दावा किया है। वहीं भाजपा के 106 विधायक हैं।
शपथ ग्रहण के मौके पर एकनाथ शिंदे का परिवार भी राजभवन पहुंचा। बता दें कि एकनाथ शिंंदे उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। शपथ ग्रहण में शिवसेना के विधायक शामिल नहीं हो सके। दरअसल बागी विधायकों इस समय गोवा के होटल में ही हैं। हालांकि शपथ के दौरान उन्होंने गोवा के होटल में ही जश्न मानाया। भाजपा के नेता शपथ ग्रहण में पहुंचे।
देवेंद्र फडणवीस के ‘त्याग’ की नड्डा ने की तारीफ
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फडणवीस जी को बधाई। आज ये सिद्ध हो गया कि BJP के मन में कभी मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं थी। 2019 के चुनाव में स्पष्ट जनादेश मा. नरेंद्र मोदी जी एवं देवेंद्र जी को मिला था। उद्धव ठाकरे ने CM पद के लालच में हमारा साथ छोड़कर विपक्ष के साथ सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार में रहें और उपमुख्यमंत्री का पदभार संभालें।


-
Special News5 days ago
777 Charlie Review : कलयुग के ‘धर्मराज’ की रुला देने वाली कहानी ; श्वान और इंसान के बीच अनोखा रिश्ता समझाएगा ये फिल्म ; देखिए ट्रेलर
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG में 125 नए कोरोना के मामले मिले, 64 हुए ठीक, एक्टिव केस 757 ; रायपुर में 207 सक्रिय ; देखिए जिलेवार आंकड़ा
-
क्राइम5 days ago
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले शख्स की दिनदहाड़े हत्या ; हमलावरों ने जारी किए वीडियो, उदयपुर में तनाव ; 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
-
क्राइम3 days ago
CG BREAKING : दुर्ग जिले में परिवार के 4 लोगों की मौत ; पिता ने दो बच्चे और पत्नी की हत्या कर खुद को लगाया फांसी
-
Country News Today Exclusive3 days ago
दिल्ली : मोतीलाल नेहरू कॉलेज के Enactus ने प्रोजेक्ट DESI के तहत, 1200 से ज्यादा श्वानों का नसबंदी और टीकाकरण कराया ; पढ़िए CNT के साथ उनकी खाश बातचीत
-
देश-विदेश4 days ago
BIG BREAKING : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने CM और MLC पद से किया इस्तीफा का एलान ; विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
Alia Bhatt Pregnant News : आलिया भट्ट और रणबीर बनने वाले है मम्मी-पापा, हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर
-
CORONA VIRUS5 days ago
Covid Update : भारत में कोरोना मामलों में 30.9% गिरावट, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस वार्ड ; 27 मौत