Thursday, March 30, 2023

रणबीर कपूर ने फिल्म ‘तू झूठी में मक्कार’ के लिए नहीं ली कोई फीस, डायरेक्टर लव रंजन ने बताई वजह

Tu Jhoothi Main Makkar: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को होली वाले दिन 8 मार्च को रिलीज किया गया था.
फिल्म में पहली बार साथ नज़र आई रणबीर-श्रद्दा की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब फिल्म के डायरेक्टर ने लव रंजन ने रणबीर कपूर को लेकर एक खुलासा किया है. उनका कहना है कि इस फिल्म के लिए रणबीर ने कोई फीस नहीं ली है. वहीं, रणबीर कपूर ने भी लव रंजन के काम की जमकर तारीफ की है.

रणबीर कपूर ने नहीं ली कोई फीस ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर डायरेक्टर लव रंजन ने कहा कि ‘रणबीर ने जो कहा है वो दोनों तरफ से है. रणबीर ने फिल्म में काम करने के लिए मुझसे कोई फीस नहीं ली है अब तक. मैं आपको ईमानदारी से बताता हूं कि कई बार आपको सामने वाले को कहना पड़ता है कि मुझे इस चीज की जरूरत है, लेकिन पिछले 4 सालों में रणबीर ने मुझे कभी निराश नहीं किया.’ View this post on Instagram A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) 23 साल पहले ही आलिया भट्ट ने कर लिया था बॉलीवुड डेब्यू, अक्षय कुमार की फिल्म में निभाया था रोल लव रंजन ने फिल्म बनाने में लगा दी जान वहीं रणबीर कपूर भी लव रंजन के काम की तारीफ कर चुके हैं.

रणबीर ने कहा था कि फिल्म बनाने में कोई मक्कारी नहीं की गई. उन्होंने इस फिल्म को बनाने में अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी है और मैं इसकी इज्जत करता हूं. मैने अपने दादा को ऐसे काम करते देखा था उनके बारे में सुना था कि वो फिल्म बनाते वक्त कई बार अपना घर और दादी की ज्वैलरी तक गिरवी रख चुके थे. मैं ऐस तरह के पागलपन की रिस्पेक्ट करता हूं.

#TJMM pic.twitter.com/cC42wu6otg – taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2023 ऑस्कर के मंच पर इन भारतीय फिल्मों ने मारी बाजी, जानें द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने कैसे जीता अवॉर्ड? ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कुल कमाई आपको बता दें रणबीर कपूर की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक 76 करोड़ की कमाई कर ली है. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर ने भी एक्टिंग की है. जल्द ही रणबीर कपूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नज़र आएंगे

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang