Friday, April 19, 2024

दमदार प्रोसेसर और कैमरे वाला Realme 8 5G आज होगा भारत में लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत

Business Desk : Realme 8 5G स्मार्टफोन आज यानी 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को आज दोपहर 12:30 बजे पेश किया जाएगा। रियलमी के इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद पाएंगे। Realme 8 5G फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि कल 21 अप्रैल को थाईलैंड में इस फोन की लॉन्चिंग हो चुकी है।

Realme 8 5G कीमत
इस नए Realme फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत थाईलैंड में THB 9,999 यानी भारत में इसकी कीमत लगभग 24,000 रुपये हो सकती है। फोन को दो कलर वैरिएंट में उतारा गया है जो सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू हैं।

Realme 8 5G के स्पेसिफिकेशन्स 
डुअल नैनो सिम के साथ आने वाले Realme 8 5G को 6.5-इंच फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। यह 5G फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के स्टोरेज को मेमोरी स्लॉट का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह लेटेस्ट फोन Realme UI 2।0 के साथ एंड्रॉइड 11 पर चलता है। Realme का ये फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश हुआ है।

Realme 8 5G कैमरा 
Realme 8 5G एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का किया गया है। सेटअप में 2 मेगापिक्सेल का मोनोक्रोम पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस दिया गया है। रियर कैमरा एआई ब्यूटी फिल्टर, लो-लाइट फोटोग्राफी और सुपर नाइटस्केप मोड के साथ आया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang