रायपुर / सकारात्मकता एवं निरंतर उन्नति, केवल उन्हीं लोगों से संभव है जो अपनी नहीं समाज की सोचते हैं जो केवल अपने लिए नहीं समाज के लिए करते हैं, जिन्होंने अपना जीवन समाज के लिए खपाया। किसी ने बस्तियों में जाकर पढ़ाया, किसी ने दिव्यांगों का बीड़ा उठाया, किसी ने योग के क्षेत्र में कीर्तिमान रचे तो किसी ने वंचितों की शिक्षा की गारंटी ली, किसी ने सनातन संस्कारो को घर घर पहुंचाया।
इन महान विभूतियां ने समाज को जो कुछ दिया शायद हम ना दे पाए, लेकिन अपने जीवन के कुछ पल निकाल कर, उन्हें प्रणाम कर इनका सम्मान कर खुद का गौरव बढ़ा सकते हैं उनकी उपलब्धियों को जानकर खुद भी प्रेरित होकर, आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र, राज्य और समाज के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा जरूर दे सकते हैं। ये सभी महान विभूतियां होंगी एक मंच पर । रविवार 3 सितम्बर 2023 समय सुबह 10.30 बजे सिटी सेंटर मॉल पंडरी रायपुर निवेदक सीए अमित चिमनानी