Thursday, March 28, 2024

छत्तीसगढ़ में बस्तर फाइटर्स फोर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 7 जिले के 2100 पदों के लिए रिजल्ट जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बस्तर फाइटर्स फोर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। संभाग के सातों जिले में 2100 पदों पर युवक-युवतियों का चयन हुआ है। इनमें प्रत्येक जिले में 300-300 पद हैं। संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कांकेर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट चस्पा किया गया है।

दरअसल, बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 17 जुलाई 2022 को 50 अंकों की लिखित परीक्षा हुई थी। मई-जून में हुए फिजिकल टेस्ट में 5,405 उम्मीदवार योग्य पाए गए थे। इनके लिए बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में लिखित परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 5,330 युवा शामिल हुए। फिजिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बस्तर संभाग में कुल 3,969 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। जिनका 1 अगस्त से 10 अगस्त को संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में 20 अंकों के लिए इंटरव्यू लिया गया।

अब बस्तर फाइटर्स की चयन सूची जारी कर दी गई है। सभी 2100 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इन चयनित उम्मीदवारों में से 300-300 लोग बस्तर संभाग के सातों जिलों में आरक्षक के पद पर नियुक्त किए जाएंगे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang