रतलाम 17 फरवरी 2023: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र के बामनघाटी के पास गुरुवार देर रात हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले में यह पहली घटना नहीं है, जब माल वाहक वाहन को यात्री वाहन बनाकर रुपये कमाए जा रहे और गरीब मजदूर आदिवासी की जाने जा रही है। एक बार फिर गुरुवार रात बड़ी पिकअप मजदूरों को लेकर पिपलोदा से लांबाखोरा के लिए जा रही थी।
इसी दौरान बामनखेड़ी के समीप पिकअप के पलटने से 30 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए, जबकि दो की मौत हो गई। मृतकों में इंद्रा उम्र 15 वर्ष और मीरा पति पुनाजी उम्र 60 वर्ष शामिल है। घायलों को रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है।