Friday, March 29, 2024

रोहित शर्मा बरसा रहे चौके और छक्के, रायपुर स्टेडियम में दिखाया जलवा

रायपुर। रायपुर वनडे में टीम इंडिया आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है. सिर्फ 10 स्कोर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 52 रन हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा 38, शुभमन गिल 14 के स्कोर पर नाबाद हैं. रोहित शर्मा ने अभी तक 5 चौके और 2 छक्के जड़ दिए हैं. वही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में फिफ्टी जमा दी है. रोहित ने सिर्फ 47 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका वनडे क्रिकेट में 48वां अर्धशतक है. टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में बिना विकेट खोए 71 रन हो गया है. जीत के लिए 38 रनों की जरूरत है.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 108 का स्कोर बनाया है और टीम इंडिया को सीरीज़ जीतने के लिए 109 रनों की जरूरत है. भारत ने इस मैच में टॉस जीता था. बता दें कि इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. रायपुर वनडे में भारतीय बॉलर्स छा गए और मोहम्मद शमी की अगुवाई में पेस बैटरी ने न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी. इस मैच में मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले, जबकि वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर 36 का रहा, जो ग्लेन फिलिप्स ने बनाया.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang