Monday, June 5, 2023

Rs 2000 Note Exchange, 2000 रुपए के नोट बदलने जा रहे हैं बैंक, तो पहले जान लें इन सवालों के जवाब

रिजर्व बैंक ने 19 मई को ऐलान किया था कि 2000 रुपए के नोट वापस जमा करने होगे।

Rs 2000 Note Exchange: 2000 रुपए के नोट खातों में जमा करने या बैंक जाकर बदलने का क्रम 23 मई, मंगलवार से शुरू हो गया। रिजर्व बैंक (RBI) ने इसके लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है।

नोट बदलने आने वाले ग्राहकों के लिए बैंकों में उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी नियम भी स्पष्ट किए गए हैं। यदि आप भी रुपए 2000 का नोट लेकर बैंक जा रहे हैं तो इन सवालों के जवाब जरूर पढ़ लें।

मेरे 2000 रुपए के नोट का क्या होगा?

आप नोट लेकर बैंक जाएं। वहां इसे अपने खाते में जमा कर सकते हैं या इसके बदले में दूसरे नोट (500 रुपए या 100 रुपए) ले जा सकते हैं।

क्या कोई फॉर्म भरना होगा?

गवर्नर शक्तिकांत दास स्पष्ट कर चुके हैं कि इसके लिए ग्राहक को किसी तरह का फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

क्या कोई आईडी दिखाना होगा?

कोई आईडी भी नहीं दिखाना होगा।

कितने नोट बदले जा सकते हैं?

क बार में 10 नोट (20,000 रुपए) बदले जा सकेंगे। यह काम किसी भी शाखा में जाकर किया जा सकता है।

नोट बदलने का कोई चार्ज लेगा बैंक ?

इसका कोई शुल्क नहीं है। बैंक मुफ्त सुविधा देंगे।

बैंक में जमा करने पर क्या होगा ?

कुछ बैंकों ने अपने यहां अलग विंडो बनाई है। जबकि बैंक अपनी रूटीन विंडो से ही इस काम को अंजाम दे रहे हैं।

बैंक सहयोग न करे तो क्या करें ?

यदि कोई बैंक कर्मचारी 2000 रुपए के नोट बदलने या जमा करने में आनाकानी कर रहा है तो आप मैनेजर से लिखित शिकायत कर सकते हैं। यदि 30 दिन में निराकरण नहीं होता है या संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो आरबीआई में शिकायत की जा सकती है।

30 सितंबर के बाद के बाद क्या रद्दी हो जाएंगे 2000 रु के नोट ?

आरबीआई के पास इस बात का विकल्प खुला रखा है कि निर्धारित अवधि (30 सितंबर) के बाद भी दो हजार रुपये के नोटों को लौटाने की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
# Rs. 2000 Note Exchange # Rs. 2000 Note # Rs. 2000 Note Update # How to exchange Rs 2000 Note 
spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang