SA vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप में बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉप की दो टीमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला हो रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. आज का मैच जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की राह आसान होगी.
न्यूजीलैंड 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं साउथ अफ्रीका ने 6 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
न्यूजीलैंड का परफॉर्मेंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 71 वनडे खेले गए हैं. न्यूजीलैंड ने 25 और साउथ अफ्रीका ने 41 मैच जीते. 5 मैच नो रिजल्ट रहे. लेकिन, वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका पर न्यूजीलैंड भारी पड़ा है. दोनों टीमें अब तक 8 बार भिड़ीं, 6 में न्यूजीलैंड और केवल 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली.