सचिन तेंदुलकर का 50 वां जन्मदिन: जब रेगिस्तान में आया था सचिन के ‘रनों का तूफान‘… यादगार शतक के 25 साल पूरे, फैंस का जश्न
सचिन तेंदुलकर का 50 वां जन्मदिन: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर दो दिन बाद अपना 50वां जन्मदिन मनाएंगे। उससे दो दिन पहले उन्होंने मुंबई में केक काटा। दरअसल, तेंदुलकर 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में खेली गई ऐतिहासिक पारी के 25 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रेगिस्तान में तूफान के बीच उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
#WATCH | Mumbai: Sachin Tendulkar cuts a cake ahead of his 50th birthday, at an event on the 25 years of his historic 'Desert Storm' innings in Sharjah against Australia.
He will celebrate his 50th birthday on 24th April. pic.twitter.com/gh6BJ1qxXd
— ANI (@ANI) April 22, 2023
सचिन ने कार्यक्रम में कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मैं जो कुछ भी हासिल कर पाया हूं वह आपके समर्थन, प्यार और स्नेह के बिना संभव था। उस सकारात्मक ऊर्जा ने मुझे मैदान पर जाने और भारत के लिए जो किया वह करने की ताकत दी। सपना भारत के लिए खेलना था।” तेंदुलकर ने 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2013 में आखिरी मैच खेला।
सचिन के सामने झुका था ऑस्ट्रेलिया
तेंदुलकर ने शारजाह में 22 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इसे आज भी शारजाह में उठा सचिन का तूफान कहा जाता है। इसके दो दिन बाद ही तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन पर 24 अप्रैल को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रन की पारी खेली थी।
22 अप्रैल को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 284 रन बनाए। उसके लिए माइकल बेवन ने नाबाद 101 रन और मार्क वॉ ने 81 रन बनाए थे। भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद ने सर्वाधिक दो विकेट झटके थे। 285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 46 ओवर में पांच विकेट पर 250 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को तूफान के कारण बदला हुआ लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
#WATCH मुंबई | जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया तब मेरे पापा ने मुझसे पूछा था कि तुमने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया, अब इससे आगे क्या?…. तब उन्होंने मुझे कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम जिन्दगी में एक अच्छे इंसान बनो। ये ऐसी चीज है जो अंतिम सांस तक तुम्हारे साथ रहेगी और लोग… pic.twitter.com/js6GYtzaSH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2023
टीम इंडिया हारी, लेकिन याद रह गया सचिन का शतक
तेंदुलकर ने तूफान के बीच शानदार शतक लगाया था। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। सचिन ने 131 गेंद पर 143 रन की पारी खेली थी। उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के लगाए थे। भले ही टीम इंडिया मैच में हार गई, लेकिन सचिन की यह पारी फैंस को आज भी याद है।
50वें जन्मदिन से पहले सचिन का ‘दर्द’ आया सामने, चाहते हैं क्रिकेट में बदलाव
Sachin Birthday: सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 50 साल के हो जाएंगे. उम्र का अर्धशतक पूरा करने से पहले इस दिग्गज ने अपने दिल की बात फैंस के सामने रखी. उन्होंने वनडे क्रिकेट पर बड़ा बयान दिया.
वनडे क्रिकेट खतरे में है…वनडे बल्लेबाजों का फॉर्मेट बन चुका है…वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है…ये बातें एक ऐसे खिलाड़ी ने कही है जिसे भारत में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. बात हो रही है सचिन तेंदुलकर की जिन्होंने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. सचिन ने अपने 50वें जन्मदिन से पहले वनडे क्रिकेट में बड़े बदलाव की बात कही.
वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों से अन्याय!
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि कहीं ना कहीं वनडे क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन नहीं है और इस वक्त बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा हो रहा है. सचिन ने कहा कि वनडे क्रिकेट दो नई गेंद से खेला जाता है. मतलब 25 ओवर के बाद भी गेंद 12-13 ओवर पुरानी होती है. सचिन ने कहा कि गेंद पुरानी ही नहीं होगी तो फिर गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग नहीं मिल पाती.
‘गेंदबाजों को भी फायदा दे दो’
सचिन ने आगे कहा कि कुछ फायदा गेंदबाजों को भी देना चाहिए. गेंदबाजों के लिए पांच खिलाड़ी भी 30 गज के घेरे के अंदर रहते हैं. सचिन ने आगे कहा कि इसी वजह से कुछ स्पिनर्स अपनी लाइन नहीं बदलना चाहते.
टॉस की वजह से वनडे क्रिकेट में बदलाव चाहते हैं सचिन!
सचिन ने ये भी कहा कि वो टॉस को इसलिए हटाने की वकालत करते हैं क्योंकि एक सिक्के की वजह से मैच बदल सकता है. सचिन ने कहा कि अगर वनडे में 25-25 ओवर की दो पारियां होंगी तो इससे टॉस हारने वाली टीम को भी वापसी का एक मौका मिल पाएगा. बता दें सचिन फिलहाल मुंबई इंडियंस के साथ हैं. बर्थडे से पहले उन्हें बड़ा गिफ्ट मिल चुका है. उनका बेटा अर्जुन आईपीएल में डेब्यू कर चुका है. हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की जीत में अर्जुन का भी अहम रोल रहा था.