Thursday, March 28, 2024

आखिरी ग्रैंड स्‍लैम मैच खेलने के बाद भावुक हुईं सानिया मिर्जा 

मेलबर्न 27 जनवरी 2023:  भारत की दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शुक्रवार को अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी मैच खेलने के बाद भावुक हो गईं. सानिया अपने आखिरी ग्रैंड स्‍लैम प्रतियोगिता में रनर्स-अप रहीं। ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स इवेंट के फाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्‍ना की जोड़ी को ब्राजील की लुईस स्‍टेफनी व राफेल मातोस की जोड़ी से शिकस्‍त मिली।खिताबी मुकाबले में भारतीय जोड़ी को ब्राजील की जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस ने 6-7, 2-6 से हराया. टेनिस करियर का आखिरी मैच खेलने के बाद सानिया मिर्जा की आंखे भर आईं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स में हारने के बाद सानिया मिर्जा भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, “मेरे प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2005 में मेलबर्न से ही हुई थी. ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहने के लिए इससे अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती. इस दौरान उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया. इसके अलावा उन्होंने ब्राजील की विजेता जोड़ी को खितबी जीत की बधाई दी।”

सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. वह डबल्स में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रहीं. वह भारत की इकलौती टेनिस खिलाड़ी हैं जो डब्ल्यूटीए सिंगल्स की रैंकिंग में टॉप 30 तक पहुंचीं. उन्होंने अपने टेनिस करियर में डबल्स में दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन, एक बार विंबलडन और दो बार यूएस ओपन का खिताब जीतने में सफल रहीं. लिएंडर पेस और महेश भूपति के बाद सानिया भारत की तीसरी टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीते।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang