Sunday, June 4, 2023

सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  करेंगे दूसरे चरण का उद्घाटन 

उत्तर प्रदेश 18 जनवरी 2023:  देश के युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  आज  को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जाएगा।

बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने हमारे संवाददाता को बताया कि तीन लाख छात्र और युवा खेल महाकुम्भ की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं जिनमे से 60 -70 हज़ार युवा आज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। श्री द्विवेदी ने कहा कि इस क्षेत्र के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए काफी उत्सुक और उत्‍साहित हैं।

इस खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला,रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन इस खेल महाकुंभ के दौरान किया जाता है।

यह खेल महाकुंभ एक अनूठी पहल है जो जिला बस्ती और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर एवं मंच प्रदान करती है और उन्हें खेल को करियर के एक विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है। यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास करता है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang