भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रधान मंत्री आवास में करोड़ों रुपए के घोटाले की शिकायत सामने आई है। शिकायतकर्ता कोई नहीं बल्कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के पूर्व मंत्री है। मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।जानकारी के अनुसार देवास जिले के बागली विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ो के घोटाले का आरोप लगाया है। पत्र में साठगांठ से सामूहिक रूप से पैसे हड़पने का लगाया है। प्रधानमंत्री आवास की राशि में हुए घोटाले की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की है।
पीएमओ (PMO) ऑफिस में दीपक जोशी ने तथ्यों और दस्तावजे के साथ शिकायती पत्र भेजा है। पूर्व मंत्री ने शिकायत पत्र में अपने पिता की कर्म भूमि पर हो रहे घोटाले को लेकर आरोप लगाया है। मामले की भनक लगते ही लोकायुक्त ने एफआइआर भी दर्ज की है।पूर्व मंत्री दीपक जोशी दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र है।
बता दें कि कल ही प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के चलते मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को पद से हटाया था। कई जगहों से अधिकारियों के साथ मिलकर पीएम आवास योजना में घोटाले की बातें सामने आ रही है।