Sunday, December 10, 2023

Selena Gomez: हॉलीवुड पॉप सिंगर सेलेना गोमेज ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का किया ऐलान, कहा- मेरा दिल टूट..

नई दिल्ली: हॉलीवुड की पॉप सिंगर सेलेना गोमेज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पॉप सिंगर सेलेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर बताया कि आखिर वह क्यों इससे ब्रेक ले रही हैं.

selena2

 सेलेना गोमेज की इंस्टाग्राम पोस्ट

दरअसल, सेलेना गोमेज ( selena gomez) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है और उसमें बताया कि आखिर क्यों वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने बताया कि वह दुनिया में चल रहे भयावहता, नफरत, हिंसा और आतंक के कारण परेशान है और वह इसी वजह से ब्रेक ले रही हैं.

selena3

सेलेना ने लिखा

सेलेना ने लिखा-  दुनिया में चल रहे भयावहता, नफरत, हिंसा और आतंक के कारण परेशान है और इन सब को देखकर मेरा दिल टूट जाता है. लोगों पर अत्याचार, हत्या या फिर समूह किसी समूह के प्रति नफरत कोई भी कृत्य भयावह है. हमें बच्चों के प्रति होने वाले हिंसा को रोकने की जरूरत है.

उन्होंने आगे लिखा- मुझे खेद है कि मेरे शब्द से किसी को आहत पहुंचे लेकिन मैं लोगों के प्रति खासतौर पर बच्चों के प्रति ये हिंसा होते हुए नहीं देख पा रही हूं. ये सब बाते मुझे बीमार बनाती है. काश मैं दुनिया बदल पाती लेकिन एक पोस्ट से कुछ नहीं होगा. लव सेलेना.

सेलेना के फॉलोअर्स

सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस है. इनको 430 मिलीयन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है और हर कोई इनकी तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाते है. सेलेना अपने स्टाइल से लोगों को अपना दीवाना बना लेती है और हर कोई इनको काफी पसंद करता है और इनके गानों पर पूरी दुनिया नाचती है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang