Wednesday, September 27, 2023

PHOTOS GALLERY : स्वैग में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देती हैं शाहरुख की लाडली, देखें सुहाना खान की फोटोज

सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया स्टार हैं। सुहाना के फोटोज- वीडियोज अक्सर वायरल हो जाते हैं और उनको फैन्स काफी पसंद करते हैं। सुहाना खान अपने क्यूट अंदाज और जोरदार स्वैग से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं।

suhana khan

सुहाना खान को लेकर कयास लगाए जाते हैं कि वो जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं, हालांकि इस बारे में शाहरुख का कहना है कि ये फैसला सिर्फ और सिर्फ सुहाना का रहेगा और वो हर फैसले में अपनी बेटी के साथ हैं।

suhana khan

बता दें कि पहले सुहाना खान का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था, लेकिन कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपने इंस्टा को पब्लिक किया। हालांकि पब्लिक करने के बाद उन्होंने कई सारे अपने पुराने पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे।

suhana khan

देसी हो या वेस्टर्न, सुहाना खान पर हर अंदाज जचता है। यही वजह है कि सुहाना की तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद करते हैं। वहीं सुहाना भी दूसरी ओर अपने फैन्स के लिए तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

suhana khan

सुहाना का स्टाइल और क्यूट अंदाज अभिनेत्रियों को भी मात देता है। सुहाना के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिसमें आलिया भट्ट्, नव्या नंदा, आर्यन, गौरी खान, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर सहित कई सेलेब्स भी शामिल हैं। जबकि खुद सुहाना सिर्फ 758 लोगों को ही फॉलो करती हैं।

suhana khan

बता दें कि सुहाना खान शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ में भी नजर आ चुकी हैं। 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म में सुहाना की एक्टिंग को सभी ने काफी सराहा था, और तभी से सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें और तेज हो गईं।

suhana khan

सुहाना खान की फिलहाल पढ़ाई जारी है, और कुछ दिन पहले ही सुहाना वापस विदेश रवाना हो चुकी हैं। याद दिला दें कि कोविड महामारी के दौरान सुहाना वापस भारत आ गई थीं और मुंबई में अपने परिवार के साथ थीं।

suhana khan

सुहाना के इंस्टाग्राम पर उनके दोस्तों के साथ कई फोटोज हैं। वहीं कोविड काल में भी सुहाना ने दोस्तों को मिस करते हुए कुछ फोटोज और स्टोरीज सोशल मीडिया पर साझा की थीं।

suhana khan
कई बार सुहाना अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुकी हैं, लेकिन सुहाना ट्रोलर्स को बिलकुल भी महत्व नहीं देती हैं। याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले सुहाना ने रंग भेद भाव पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद सुहाना को फैन्स ने काफी सराहा था।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang