Friday, June 2, 2023

Shani Jayanti 2023: शनि जयंती पर दान करने की सोच रहें है तो यहां देखें शनि दान की पूरी लिस्ट

शिंगणापुर महाराष्ट्र स्थित प्राचीन भगवान शनि देव का शीलाShani Jayanti 2023: इस दिन भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, हो सकता है अशुभ | shani jayanti 2023 avoid to eat these things | HerZindagi

शनि जयंती के दिन किन चीजों के दान से प्रसन्न होते हैं शनि देव, शनि की ढैय्या या शनि की साढेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए नोट कर लें दान की पूरी लिस्ट.

इस साल शनि जयंती 19 मई 2023, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन शनि देव का जन्म हुआ था, इसी वजह से ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि का महत्व अधिक माना जाता है. अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो शनि जयंती के दिन करें शनि देव की विशेष आराधना.

Shani Jayanti 2023: शनि जयंती पर इस विधि से रख लें व्रत, बैंक में बढ़ेगा पैसा; जल्द ही लोन से मिलेगा छुटकारा | shani jayanti 2023 know when is shani Jayanti puja

जिन जातकों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या का असर होता है उनके जीवन में कई तरह की कठिनाईयां आने लगती हैं और उन्हें अपने हर काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस समय कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है, जबकि मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.

जिन लोगों पर शनि की ढैय्या या शनि की साढ़ेसाती का असर हो उन सभी लोगों को शनि जयंती के दिन दान जरुर करना चाहिए. इस दिन शनि को अगर आप प्रसन्न करना चाहते हैं तो जरुरतमंदों को जरुरत की चीजें दान करें. जिन चीजों का दान आपको शनि जयंती (Shani Jayanti 19 May 2023) के दिन करना चाहिए वो सभी चीजें शनि देव (Shani Dev) से संबधित हैं. शनि देव को प्रिय चीजें ही शनि जयंती के दिन दान करें, ऐसा करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी. आइये जानते हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिनके दान से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

काले जूते
शनि जयंती के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति को काले जूते दान में दें. ऐसा करने से शनि दे व प्रसन्न होते हैं. आप काले चमड़े के जूते दान में दे सकते हैं.

शनि दान (Shani Daan)
काली उड़द दाल शनि जयंती के दिन किसी जरुरतमंद को काली उड़द की दाल दान में दें.
काला छाता शनि जयंती के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति को गर्मी से बचने के लिए काला छाता दान करें.
काले कपड़े शनि जयंती के दिन जरुरतमंद लोगों को काले कपड़े का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
सात प्रकार के अन्न  गेहूं, चावल, ज्वार, मक्का, बाजरा, चना और काली उड़द
काले तिल शनि जयंती के दिन काले तिल का दान जरूर करना चाहिए.
काला कंबल किसी जरूरतमंद को दान करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.
लोहे का दान  शनि देव को लोहा अति प्रिय है.शनि देव लोहे के दान से बेहद प्रसन्न होते हैं.
सरसों का तेल शनि जयंती के दिन आप सरसों का तेल का दान करें.

इन सभी जरुरत की चीजों का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपने कृपा अपने भक्तों पर बनाएं रखते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Country News Today.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

# Shani Jayanti # Hindu Festival # Shani Jayanti 2023 

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang