व्यापार
Share Market : लॉकडाउन का डर? 1300 अंक से अधिक लुढ़का सेंसेक्स


Business Desk : कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की आशंका से शेयर बाजार 1300 से अधिक अंक लुढ़क गया। आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स सुबह 805.29 अंक लुढ़ककर यानी करीब 1.62 की गिरावट के साथ 48,786.03 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 268.05 अंक यानी 1.81 फीसदी गिरकर 14,566.80 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। अभी सेंसेक्स में 1,300 से अधिक अंकों की गिरावट आ चुकी है। सेंसेक्स में इंफोसिस को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
RO-NO-12059/77
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में है। वहीं, सिर्फ इंफोसिस हरे निशान पर है।
बीते शुक्रवार लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
आईसीआइसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 155 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 154.89 अंक या 0.31 फीसद के नुकसान से 49,591.32 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.95 अंक या 0.26 फीसद टूटकर 14,850 अंक से नीचे 14,834.85 अंक पर बंद हुआ।



देश-विदेश
मुकेश अंबानी का रिलायंस जियो के निदेशक पद से इस्तीफा, ‘थर्ड जेनेरेशन’ को सौंपी जिम्मेदारी ; बेटे आकाश का डायरेक्टर के तौर पर हुआ ‘राजतिलक’


मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Amabani) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी की बागडोर बड़े बेटे आकाश को सौंप दी है। इसे 65 वर्षीय अरबपति द्वारा भावी उत्तराधिकारी तैयार करने के रूप में देखा जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल शाखा, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने मंगलवार को घोषणा की कि मुकेश अंबानी 27 जून को कंपनी के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे देंगे। स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए एक आवेदन में रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio Infocomm Limited) ने कहा है कि 27 जून को हुई एक बैठक में कंपनी के बोर्ड ने निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अन्य नियुक्तियों में पंकज मोहन पवार को 27 जून से पांच साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। साथ ही रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।
RO-NO-12059/77
कमान आकाश के हाथ
27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में आकाश अंबानी के नाम पर मुहर लगी। इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई।
अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे। मुकेश अंबानी का चेयरमैन पद से इस्तीफा बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि वह जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। आकाश अंबानी की नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। 2020 में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था और इस वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी।
रिलायंस में अहम बदलाव
एक और बड़ा बदलाव करते हुए रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने पंकज पवार को अगले 5 वर्षों के लिए कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। एडिशनल डायरेक्टर रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी अब स्वतंत्र निदेशकों को तौर पर काम देखेंगे। उनकी नियुक्ति भी 5 वर्षों के लिए प्रभावी होगी। हालांकि शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद ही यह नियुक्तियां मान्य होंगी।


राज्य एवं शहर
CG : भिलाई की शान को संवारने का प्रयास ; हाईटेक होगा सिविक सेंटर ; हवाई झूला के साथ फूड कोर्ट और एडवेंचर पार्क भी प्रस्तावित


दुर्ग-भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में नगर पालिका निगम ने भिलाई की शान सिविक सेंटर को हाईटेक बनाने के लिए 51.47 करोड़ का ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है। इससे सिविक सेंटर अब पूरी तरह से नए स्वरुप में दिखेगा। सोमवार को ब्लू प्रिंट की कार्ययोजना को फाइनल किया जाएगा। नए ब्लू प्रिंट के मुताबिक लाइट एंड साउंड शो, हवाई झूला, एडवेंचर गेम, फूड कोर्ट, एडवेंचर पार्क और एग्जीबिशन सेंटर बनाया जाएगा।
RO-NO-12059/77
नगर निगम सिविक सेंटर में नई पार्किंग की व्यवस्था करेगा। इसके अलावा 20 लाख रुपए से पांच प्रमुख चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों को राज्य सरकार के आईटीएमएस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। निगम इन कैमरों के मेनटेंनेंस के लिए एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपेगा। एजेंसी के लिए जल्दी ही निविदा भी जारी होगी।
सेंट्रल एवेंन्यू क्षेत्र में वेंडिंग और नॉन वेंडिग जोन निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए बीएसपी ने निगम को एनओसी दे दी है। इसके साथ सेक्टर एरिया में रॉन्ग साइड मूवमेंट को रोकने के लिए नई तकनीक की लोहे की कील लगाई जाएंगी। इससे रॉन्ग साइड मूवमेंट करने वाली गाड़ियों के टायर पंचर हो जाएंगे। यातायात को दुरुस्त करने के लिए स्थाई यातायात जोन कार्यालय बनाया जाएगा। निगम, ट्रैफिक पुलिस और बीएसपी के अधिकारियों के बीच पहली बैठक शनिवार को हुई। सोमवार को दूसरी बार बैठक होगी। इसके बाद इंजीनियर सिविक सेंटर को हाईटेक बनाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे।
झुग्गियां हटेंगी, फूड स्टॉल भी लगेंगे
इस समय सिविक सेंटर की खूबसूरती को सबसे ज्यादा पलीता झुग्गी च गुमटियां लगा रही हैं। इसके बदले यहां व्यवस्थित फूड स्टाल बनेंगे। सभी वास्तविक और पात्र कारोबारियों को स्टॉल आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए पहले ही सर्वे हो चुका है। रखरखाव के अभाव में ट्रैफिक पार्क पूरी तरह उजड़ चुका है। इसे अब एम्युजमेंट पार्क के रूप में संवारा जाएगा। ट्रैफिक पार्क को सेक्टर-6 कोतवाली के सामने स्थानांतरित किया जाएगा। यहां बच्चों के मनोरंजन व खेलकूद के लिए नए झूले व खेल उपकरण लगाए जाएंगे।
लाइट एंड साउंड शो भी होगा दिलचस्प
पायोनियर मॉन्यूमेंट पार्क का लुक बदला जाएगा। यहां लाइट एंड साउंड शो के जरिए भिलाई का सफरनामा दिखाया जाएगा। संयंत्र की स्थापना से लेकर प्रमुख ऐतिहासिक क्षणों को इसमें शामिल किया जाएगा। कारखाना के लिए भिलाई का ही चयन क्यों किया, संयंत्र का निर्माण कैसे हुआ, पिघले लोहे की धार पहली बार कब फूटी, कब कौन-कौन सी हस्तियां यहां आई, संयंत्र का विस्तार कैसे होता गया आदि की पूरी कहानी लेजर शो के जरिए आज की पीढ़ी तक पहुंचाई जाएगी। ये युवाओं के लिए काफी ज्ञानवर्धक होगा।
कला मंदिर में एग्जीबिशन सेंटर बनेगा
कला मंदिर के सामने पुराने खाली मैदान को एक्जीबिशन सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा। अभी यहां दिन ढलते ही असामाजिक तत्वों को डेरा रहता है। लोग खुले आम नशाखोरी करते रहते हैं। सेंट्रल एवेन्यू के किनारे पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। यहां खूबसूरत गेट लगेगा।
हरियाली और खूबसूरती लोगों को लुभाएगी। नगर निगम सेक्टर 9 चौक, नेहरु नगर ओवर ब्रिज, ग्लोब चौक, 2.5 मिलियन चौक और मुर्गा चौक पर कैमरे लगाएगा। इन कैमरो को पुलिस कंट्रोल रुम में लगे सर्वर से जोड़ा जाएगा, जिससे इन कैमरों की रिकॉर्डिंग पुलिस कंट्रोल रुम के चेक की जा सके। मेनटेंनेंस के लिए एजेंसी को जिम्मेदारी दी जाएगी। फिलहाल इन सब पर पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। जल्द ही कार्यों को आकार देने की बात कही गई है। निविदा प्रक्रिया में बड़ी कंपनियां भाग लेंगी।
स्काई जंपर्स, टॉय ट्रेन भी चलाई जाएगी
आज की युवा पीढ़ी के शौक को देखते हुए व भिलाई आने वाले आगंतुकों को लुभाने के लिए एडवेंचर गेम्स की भी व्यवस्था होगी। स्काई जंपर्स, ट्रैंपोलिन जैसे गेम्स की सुविधा होगी। बच्चों के लिए टॉय ट्रेन भी चलाएंगे। इसके साथ ही दस मंजिला ऊंचा झूला भी लगाया जाएगा।इससे लोग पूरे भिलाई का व्यू देख सकेंगे। बाहर के लोग भी इससे आकर्षित होंगे।
पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी
सिविक सेंटर को संवारने के लिए 52 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया गया है। इसके लिए पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
नीरज पाल, महापौर, भिलाई नगर निगम
हेडलाइन के अलावा इस खबर को CNT द्वारा संपादित नहीं किया गया है, सूचना के उद्देश्य से इस खबर को प्रकाशित किया गया है।


राज्य एवं शहर
स्मार्ट एंड फिट CG : रायपुर के मरीन ड्राइव में वॉक करने पर मिलेंगे रिवार्ड प्वाइंट्स, डिजिटल रिकॉर्ड के जरिए फूड कोर्ट में मिलेगी छूट


रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का दिल कहे जाने वाले तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) पहला ऐसा रिक्रिएशन जोन होगा, जहां चहल कदमी करने पर लोगों को अब रिवार्ड्स प्वाइंट्स मिलेंगे। 8 हजार वर्गफीट के क्षेत्र में अब सुबह शाम की वॉक आम लोगों के लिए सेहत के साथ कई सारे फायदे लेकर आएंगे। दरअसल, तेलीबांधा को रीडेवलप कर यहां फूड और इंटरटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसका बकायदा डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा। हर दिन वॉक के जरिए मिलने वाले प्वाइंट्स के जरिए यहां मिलने वाली सुविधाओं में लोगों को छूट भी दी जाएगी। कोरोना काल के दौरान तेलीबांधा में रीडेवलपमेंट का काम शुरु हुआ था।
RO-NO-12059/77
तेलीबांधा तालाब के नए रिक्रिएशन जोन में लोगों के लिए मनोरंजन और खानपान से जुड़ी सारी सुविधाएं डिजिटल सिस्टम से संचालित की जाएगी। जिसके तहत तेलीबांधा के किसी भी कोने से स्मार्ट पोल डिस्प्ले के जरिए लोग अपनी पसंद का खाना, डबल डेकर बस में सवारी जैसी सुविधाएं बुक कर सकेंगे। इतना ही नहीं यहां पहली बार क्लब मेंबरशिप भी शुरु होने जा रहा है। जिसमें वॉक करने से प्वाइंट हासिल करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी।
समझिए प्वाइंट का चक्कर
तेलीबांधा में स्मार्ट पोल और बाकी जगहों पर पूरे रीक्रिएशन जोन के लिए क्यूआर कोड लगाया गया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने से एप डाउनलोड हो जाएगा। वॉक का डिजिटल रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। वॉक करने पर हर दिन स्कोर मिलेगा। इसके आधार पर फूड कोर्ट और दूसरी जगहों पर छूट मिलेगी।
तेलीबांधा में फिटनेस फूड या इंटरटेनमेंट जैसी किसी भी तरह की सुविधा के लिए पूरा सिस्टम डिजिटल बनाया गया है। तेलीबांधा के किसी भी कोने से इसका एक्सेस लोगों को मिलेगा। फिटनेस के प्रति लोग जागरूक हों।
राजीव सेंगर, प्रोजेक्ट इंचार्ज
हेडलाइन के अलावा इस खबर को CNT द्वारा संपादित नहीं किया गया है, सूचना के उद्देश्य से इस खबर को प्रकाशित किया गया है।


-
राज्य एवं शहर6 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण
-
देश-विदेश5 days ago
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 35 ट्रेनें अगले 15 दिन के लिए फिर रहेंगी रद्द, देखिए सूची
-
क्राइम4 days ago
CG : भिलाई में मर्डर केस का खुलासा : रेप केस में फंसाने की धमकी दी तो युवकों ने पहले महिला से बनाया शारीरिक संबंध, फिर हत्या कर बोरे में डालकर गटर में फेंका
-
Special News5 days ago
छत्तीसगढ़ राज्य का भुइयां कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर मिला पुरस्कार : प्रतिष्ठित IMC डिजिटल अवार्ड्स 2021 से किया गया सम्मानित
-
क्राइम6 days ago
छत्तीसगढ़ की राजधानी में देर रात हत्या : तीन भाइयों ने दो लोगों को डंडे, पाइप से खूब पीटा, एक की मौत दूसरा जख्मी जख्मी
-
क्राइम5 days ago
Sidhu Moosewala Murder Case : 2021 में रची गई थी मूसेवाला की हत्या की साजिश, लॉरेंस बिश्नोई गैंग तीसरी कोशिश में हुआ सफल
-
ज्योतिष6 days ago
राशिफल 23 जून : कन्या समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट, ये लोग गलत भाषा के प्रयोग से बचें
-
CORONA VIRUS5 days ago
CG Covid Update : प्रदेश में कोरोना से आज एक मौत, नए मामले 100 के पार, 66 हुए ठीक, एक्टिव केस 632 ; रायपुर में 160 सक्रिय मरीज़