Saturday, April 20, 2024

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया…श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ; शेयर करें ऐसे ही शुभकामना मैसेज

आस्था डेस्क : मथुरा समेत देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर घरों में भी लोग अपने बच्चों को श्रीकृष्ण व राधा के वेश में सजाते हैं। इस दिन पूरे दिन व्रत रखकर रात को 12 बजे कृष्ण जन्म के बाद व्रत खोला जाता है। बता दें कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में यह त्योहार मनाया जाता है। पुराणों के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अवतार लिया था। इसके बाद से इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाने लगा। इस दिन सारा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। भगवान कृष्ण की भक्ति में सभी रम जाते हैं। आप भी जन्माष्टमी पर कृष्ण की भक्ति में हो जाएं सराबोर, शेयर करें ये भक्ति मैसेज

माखन की मटका, मिश्री का प्रसाद
बृज की मिट्टी की खुशबू, वंदावन का प्यार
राधा रानी और कान्हा की जोड़ी, और मीरा का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार

राधा का प्यारा अमर, मीरा की भक्ति निराली
माखन मिश्री का भोग और बांसुरी की तान निराली
आओ मिलकर बनाएं जन्माष्टमी ये बांके बिहारी वाली
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

happy janmashtami Wishes 2022 in hindi

माखन चुराकर जिसने खाया ,
बंसी बजाकर जिसने नचाया ,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की ,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang