रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित मुख्य सचिवों के द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल हुए. इस सम्मेलन के जरिए केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने पर व्यापक जोर दिया गया.
सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के जरिए देश भर के सबसे पिछड़े जिलों में जिलों के विकास में तेजी लाने के उद्देश्य से पीएम मोदी ने जनवरी 2018 में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम शुरू किया था. इसमें केंद्र और राज्य योजनाओं के बीच सहयोग, जिलों के बीच प्रतियोगता आदि शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने टैक्स विभाजन में राज्यों की हिस्सेदारी 32 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके जरिए राज्यों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार कार्यक्रमों को डिजाइन और कार्यान्वित करने के लिए अधिक संसाधन प्रदान किए हैं.