Wednesday, November 29, 2023

तहसील कार्यालय का घेराव : गरीबों के लिए मांगे पीएम आवास

बिलासपुर। गरीबों के प्रधानमंत्री आवास के लिए मोर आवास मोर अधिकार अंतर्गत विधानसभा बेलतरा का विधानसभा स्तरीय तहसील कार्यालय का घेराव गुस्र्वार को किया जाएगा। इसमें आंदोलन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह भी शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद गरीब को पक्का आवास देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम आवास योजना को रोक दिया गया। इससे गरीबों के प्रधानमंत्री आवास के कार्य ठप पड़े हैं। वर्ष 2011 की सर्वे सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग आठ लाख गरीबों के आवास स्वीकृत हैं। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा राशि प्रदेश कांग्रेस सरकार को समय पर दी जा चुकी है।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार राज्य द्वारा राज्य का अंश नहीं देने के कारण गरीबों के प्रधानमंत्री आवास का काम बंद पड़ा है। इसको लेकर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश एवं बिलासपुर जिला में प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर एवं निकाय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के साथ मिलकर आंदोलन एवं पद यात्राएं जिले के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हुआ।

इसके बाद पश्चात विधानसभा स्तर पर कांग्रेस विधायक/एसडीएम कार्यालय का घेराव शुरू किया गया है। इसकी क्रम में 23 फरवरी गुस्र्वार को बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में बेलतरा विधानसभा के ग्राम मेलनाडीह से भाजपा कार्यकर्ता पद यात्रा शुरू करेंगे। ग्राम कर्रा होते हुए जाली पहुंचेंगे। दोपहर तीन बजे ग्राम जाली में आमसभा आयोजित की गई है।

इसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आमसभा पश्चात ग्राम जाली से पदयात्रा कर बेलतरा तहसील कार्यालय पहुंचकर घेराव किया जाएगा। इसके बाद ज्ञापन सौंपेंगे।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलकराम साहू, जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी, जनकराम देवांगन, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, शंकरदयाल शुक्ला, विक्रम सिंह ने कार्यकर्ताओं और प्रभावित हितग्राहियों से मेलनाडीह में दोपहर एक बजे पहुंचने की अपील की है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang