देश-विदेश
छत्तीसगढ़ की बलिदानी मिट्टी से दिल्ली सीमा पर बनेगा दिवंगत किसानों का स्मारक, सोनाखान, कंडेल, दल्ली राजहरा और बस्तर तक से जाएगी मिट्टी


छत्तीसगढ़ के किसान भी दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शामिल हैं। यहां से सैकड़ों किसानों का जत्था ट्रकों से रवाना हुआ था। महीनों बाद भी बार्डर पर छत्तीसगढ का खेमा लगा हुआ है।
RO-NO-12059/77
रायपुर : दिल्ली की सीमाओं पर पिछले चार महीनों से जारी किसान आंदोलन ने छत्तीसगढ़ में फिर से जोर पकड़ना शुरू किया है। किसानों ने अब यहां मिट्टी सत्याग्रह शुरू किया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ की बलिदानी मिट्टी को किसान दिल्ली ले जाएंगे। इस मिट्टी का इस्तेमाल दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के दौरान दिवंगत हुए किसानों का स्मारक बनाने में होगा। किसान नेता इसे शहीद किसानों का स्मारक कह रहे हैं।
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ संयोजक मंडल के तेजराम विद्रोही ने बताया, किसान संघर्ष समन्वय समिति दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन का केंद्र बने सिंघु, टीकरी, गाजीपुर, शाहजहांपुर और पलवल में आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों का स्मारक बनाना चाहती है। इसके लिए देश भर से मिट्टी जुटाई जानी है। 30 मार्च को इसकी शुरुआत गुजरात के दांडी से मिट्टी लेने के बाद मिट्टी सत्याग्रह की शुरुआत हुई है। देश भर से आंदोलन और बलिदान का केंद्र रहे स्थानों से मिट्टी लेकर किसान 6 अप्रैल को सिंघु बार्डर पहुंचेंगे।
विद्रोही ने बताया, छत्तीसगढ़ में वे लोग कल दोपहर 12 बजे सोनाखान से मिट्टी लेंगे। यह 1857 में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्रामी वीर नारायण सिंह की जन्म स्थली है। शाम 4 बजे तमोरा से मिट्टी लेंगे जहां 1930 में अंग्रेजों के विरुद्ध जंगल सत्याग्रह हुआ। रविवार को दोपहर 12 बजे दल्ली राजहरा शहीद स्थल से मिट्टी लेंगे। यहां सरकार की नवउदारवादी नीतियों की विरोध करने वाले मजदूर पुलिस दमन का शिकार हुये थे। उसी दिन शाम 04 बजे धमतरी जिला के कंडेल से मिट्टी लेंगे। यहां किसानों ने 1920 में नहर सत्याग्रह किया था। दूसरे साथी 1920 में बस्तर में हुए भूमकाल आंदोलन के स्थलों से मिट्टी इकट्ठा करेंगे। नगरी-सिहावा से भी मिट्टी आएगी।
राजिम में इकट्ठा होगी, फिर रायपुर आएगी
किसान नेताओं ने बताया, सोनाखान, तमोरा, कंडेल, और दल्ली राजहरा की मिट्टी चार अप्रेल की शाम तक राजिम पहुंच जाएगी। यह राजिम में रखी जाएगी। पांच अप्रेल को सुबह 9 बजे इसे लेकर सभी लोग रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहीं पर जगदलपुर और नगरी-सिहावा के किसान अपने यहां से लाई मिट्टी भी सौंपेंगे। किसान नेता तेजराम विद्रोही और मूलचंद साहू इस मिट्टी को लेकर ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे।



CORONA VIRUS
Covid Update : भारत में कोरोना मामलों में 30.9% गिरावट, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस वार्ड ; 27 मौत


National Desk : भारत में कोरोना केसों में 30.9 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटे में 11,793 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस अवधि में 27 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. जबकि 9,486 लोग इस वायरस से सही हुए हैं. जिसके साथ ही कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा देश में 42,797,092 पहुंच गया है. वहीं इस वक्त एक्टिव केसों की संख्या 96,700 दर्ज की गई है. बता दें कि अब तक देश में कोरोना के कुल 43,418,839 केस दर्ज किया जा चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 19,21,811 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,97,31,43,196 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
RO-NO-12059/77
महाराष्ट्र दो हजार से अधिक केस हुए दर्ज
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,369 नए मामले सामने आए हैं और पांच मरीजों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से मौत होने के सभी मामले मुंबई से सामने आए. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 79,65,035 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,910 तक पहुंच गई.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले मिले और दैनिक संक्रमण दर 8.06 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,32,026 तक पहुंच गयी, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,256 हो गई है. गौरतलब है कि विभाग ने रविवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था. शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के कारण छह मरीज़ों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी.


देश-विदेश
महाराष्ट्र में शिंदे गुट को बड़ी कानूनी राहत, डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट की रोक


नई दिल्ली, मुंबई : महाराष्ट्र के बागी विधायक एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लगभग सभी पक्षों को नोटिस दे दिया. इस नोटिस का जवाब सभी पक्षों को पांच दिनों के अंदर देना है. फिर मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी. शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से फोरी तौर पर राहत मिल गई है.
RO-NO-12059/77
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखे और सभी 39 विधायकों के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए और सभी 39 विधायकों को सुरक्षा दे महाराष्ट्र सरकार. उनकी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचे. यहां डिप्टी स्पीकर को झटका लगा है.
बागी विधायकों की याचिका पर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को नोटिस थमाया गया है. अब मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी. पूछा गया है कि जब बागी विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास का नोटिस दिया था, तो उसे डिप्टी स्पीकर ने बिना सदन में रखे कैसे खारिज कर दिय?


देश-विदेश
शिवसेना के सांसद संजय राउत को ED का समन, जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए कल मुंबई दफ्तर बुलाया


मुंबई : महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत को ईडी ने समन जारी किया है। उन्हें 28 जून को मुंबई स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। राउत को पतरा चौल जमीन घोटाले के केस मे ंसमन भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य राउत से कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं।
RO-NO-12059/77
ईडी ने अप्रैल में राउत की पत्नी वर्षा राउत और सांसद के दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया था। संजय राउत को समन भेजे जाने पर शिवसेना ने सवाल उठाया है। पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एजेंसी ने भाजपा के प्रति अपनी परमभक्ति का उदाहरण पेश किया है। इसी के तहत उन्हें समन जारी किया गया है। यही नहीं टीएमसी का भी रिएक्शन आया है और पार्टी का कहना है कि महाराष्ट्र की सरकार को गिराने के लिए संजय राउत को ईडी ने नोटिस दिया है।
संजय राउत को नोटिस के बाद माना जा रहा है कि महाराष्ट्र की सियासत में ईडी की भी एंट्री हो सकती है। पहले भी शिवसेना केंद्र सरकार पर एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाती रही है। ऐसे में साफ है कि एक बार फिर से वह इसे राजनीतिक कार्रवाई बता सकती है। बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना से बगावत के पूरे एपिसोड में संजय राउत बेहद मुखर रहे हैं और बागी विधायकों पर हमला बोलते रहे हैं। यही नहीं वह तो शिवसेना के बागियों को मुंबई आने तक की चुनौती देते रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि शिवसैनिकों के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है और वे सड़कों पर उतरे तो कुछ भी हो सकता है। संजय राउत ने आज ही इस पूरे विवाद को लेकर कहा था कि शिवसेना स्ट्रीट फाइट में भी उतरेगी और कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी। गौरतलब है कि बागी विधायक भी लगातार संजय राउत पर ही हमला बोलते रहे हैं। शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे के नाम लिखे पत्र में भी इशारों में ही संजय राउत पर हमला बोलते हुए कहा था कि जो लोग राज्यसभा में हैं, वे चुने हुए नेताओं को नजरअंदाज करते हैं और सीएम तक उनकी पहुंच नहीं होने देते हैं।


-
Career7 days ago
CG : कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर भिलाई में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन ; बच्चों ने बढ़-चढ़ कर किया योग ; देखिए तस्वीरें
-
Special News7 days ago
छत्तीसगढ़ : KTUJM के सामुदायिक रेडियो संवाद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर किया योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
-
राज्य एवं शहर5 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण
-
देश-विदेश5 days ago
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 35 ट्रेनें अगले 15 दिन के लिए फिर रहेंगी रद्द, देखिए सूची
-
Special News5 days ago
छत्तीसगढ़ राज्य का भुइयां कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर मिला पुरस्कार : प्रतिष्ठित IMC डिजिटल अवार्ड्स 2021 से किया गया सम्मानित
-
ज्योतिष5 days ago
राशिफल 23 जून : कन्या समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट, ये लोग गलत भाषा के प्रयोग से बचें
-
क्राइम4 days ago
CG : भिलाई में मर्डर केस का खुलासा : रेप केस में फंसाने की धमकी दी तो युवकों ने पहले महिला से बनाया शारीरिक संबंध, फिर हत्या कर बोरे में डालकर गटर में फेंका
-
ज्योतिष6 days ago
राशिफल 22 जून : इन राशि वालों के शत्रु मित्र बनने की करेंगे कोशिश, ये लोग पास रखें पीली वस्तु