Drishyam 2 On OTT Platform: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी दमदार अदाकारी से कई बार अपने चाहनेवालों का दिल जीत चुके हैं. लेकिन उनकी कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनके लिए फैंस दिल थामकर इंतजार करते हैं.
जैसे सिंघम में अजय का दमदार पुलिसवाले का किरदार देखने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटिड रहते हैं. वैसे ही दृश्यम में शातिर दिमाग का खेल खेलते अजय ने सभी से खूब तारीफे बटोरी.
18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने धमारेदार शुरुआत के साथ करोड़ों का कारोबार किया. इस फिल्म ने लंबे वक्त बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप के सिलसिले को भी ब्रेक कर दिया था. अजय देवन की दमदार एक्टिंग और उनका शातिर दिमाग फैंस को दंग कर गया था. इस फिल्म ने फैंस को सिनेमाघरों तक जाने के लिए मजबूर कर दिया था. इस फिल्म ने थिएटर पर लंबे वक्त तक अपने पैर जमाए रखे थे. मेकर्स से लेकर सितारों तक की उम्मीद पर ये फिल्म खरी उतरी है.