Wednesday, September 27, 2023

वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, बिना परमिट के हो रही थी लौह अयस्क का परिवहन

दंतेवाड़ा। बिना परमिट के वन क्षेत्र से लौह अयस्क के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बीती रात एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट में तैनात साइट इंचार्ज को पूछताछ के लिए किरंदुल थाना में लाया गया. वन विभाग की कार्रवाई से परियोजना क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मुचलके के बाद देर रात उन्हें छोड़ दिया गया. एनएमडीसी लोडिंग प्लांट से बिना पिट पास के हाइवा से लौह अयस्क का परिवहन किया जा रहा था. पूर्व में एस्सार के पास हाइवा को पकड़ने के बाद छत्तीसगढ़ वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई कर POR काट कर वाहन को जब्त किया गया था. इसके बाद भी एनएमडीसी लोडिंग प्लांट से बिना पिट पास के लौह अयस्क का परिवहन किया रहा था. इस पर वन विभाग ने ड्यूटी में तैनात साइड इंचार्ज आज़ाद पटेल को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. दरअसल, बिना वन विभाग के पिट पास जारी किए एनएमडीसी लौह अयस्क का परिवहन नहीं किया जा सकता है. वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष माडवा ने बताया कि छत्तीसगढ़ वन उपज परिवहन अधिनियम 1969 के तहत सूर्य अस्त से सूर्य उदय तक परिवहन करना वर्जित है. ऐसा करने पर वन विभाग कार्रवाई कर सकता है. यही नहीं अगर दिन में भी कोई भी परिवहन होता है, तो उसके लिए वन विभाग से पिट पास हासिल करना जरूरी है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang