रायपुर 25 दिसंबर 2022. प्रदेश कांग्रेस की नई प्रभारी कुमारी शैलजा के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कैबिनेट के सदस्यों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश कैबिनेट मंत्रियो के साथ उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे। कुमारी शैलजा प्रदेश प्रभारी बनने के बाद वे यहाँ तीन दिनों के प्रवास पर है। एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुमारी शैलजा को अन्य साथियो से परिचय कराया। इससे पहले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रहे।