Sunday, June 4, 2023

रायपुर के स्टेडियम में बैठकर भारत-न्यूजीलैंड मैच का मजा ले सकेंगे छात्र… आइए जानते हैं किस तरह की हैं व्यवस्था?

रायपुर 16 जनवरी 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज 18 जनवरी से शुरू होनी है।नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 21 जनवरी 2023 को यह मैच दोपहर 1.30 बजे से रात 9.30 बजे तक डे नाइट खेला जाएगा।  ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी 12 जनवरी से शुरू हो जाएगी.वहीं टिकट के रेट 300 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक निर्धारित की गई है.इसके बाद बिना सीट नंबर के टिकट 500 रुपए में शुरू होगी. 1000, 1250 और 1500 रुपए टिकट ऑनलाइन बिक्री होगी. इसके अलावा सिल्वर टिकट 5 हजार रुपए, गोल्ड 6 हजार और 7500 रुपए में टिकट बिक्री होगी.

मैच के लिए स्टेडियम में मेंटेनेंस और मैदान तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। मैदान में कुल 10 पिच हैं, जिनमें से 1, 2 और 8 नंबर की कॉर्नर पिच को दोनों टीमें के अभ्यास के लिए तैयार किया गया है। वहीं, सेंट्रल पिच मैच के लिए तैयार की जा रहीं। ड्रेसिंग और एम्पायर रूम की लाइट बदली जा चुकी हैं। गेट बनाने के लिए बैरीकेटिंग का काम भी शुरू हो चुका है। 1000केवी का बिजली कनेक्शन  लग जाएगा। इंटरनेट के लिए बीएसएनएल का कनेक्शन लिया गया है, जिसे इंस्ट्राल करने का काम किया जा रहा है।

इसके अलावा मैच के दौरान स्टेडियम के फूड जोन में खाने के दर को भी जारी कर दिया गया है. स्टेडियम में फूड स्टॉल्स में 2 समोसे के लिए 50 रुपए लगेगा, 1 पेटीज 30 रुपए, दो कचौरी 40 रुपए, बर्गर – सैंडविच 50 रुपए, बिरयानी 150 रुपए में और 100 रुपए में छोले चावल दर्शक खरीद सकते है. क्रिकेट टूर्नामेंट में इस ग्राउंड में 1 लिटर पानी के दाम 100 से 200 रुपए में बिकते थे इस लिए दाम पहले से निर्धारित किए गए है. पानी की बॉटल एमआरपी पर ही बिकेगी

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang