नई दिल्ली: टीम इंडिया मुंबई में है. गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला है. ये मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया मुंबई पहुंच गई है और अपनी तैयारी में वयस्त है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सूर्यकुमार यादव का है. सूर्यकुमार यादव अपनी हुलिया बदला और मुंबई की जनता के बीच में पहुंच गए.
नए रूप में सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने मास्क और चश्मा से अपने चेहरे को छुपा लिया. वह फूल स्लीव की शर्ट में कैप पहले थे. उनका लूक कुछ इस तरह हो जाता है कि उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी उन्हें पहचान नहीं पाते हैं.
जाना जनता का मूड
मुंबई के मरीन ड्राइव पर लोगों के कई सवाल पूछे. उन्होंने टीम इंडिया को लेकर मुंबई की जनता का मूड जाना और अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी उनसे सवाल किए. सभी फैंस ने टीम इंडिया की तारीफ की और उम्मीद जताई की इस बार टीम वर्ल्ड चैंपियन बनेगी. सूर्यकुमार ने इसी बीच एक फैन से अपनी बल्लेबाजी पर सवाल किया. तो फैंस ने कहा कि टीम इंडिया में ऊपर के बल्लेबाजों की ही बल्लेबाजी आती है नीचे के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी कम आती है. फैन ने कहा कि सूर्या को ऊपर खेलना चाहिए.
एक लड़की ने सूर्या की काफी तारीफ की. लड़की ने कहा कि उन्हें सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है. वह हकीकत के 360 डिग्री के खिलाड़ी हैं.
वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद जगह मिली. उन्हें अभी सिर्फ दो ही मैच खेलने को मिले हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रनों की पारी खेली थी.