Sunday, December 10, 2023

Tecno Pop 7 Pro लॉन्च, 5000mAh की बैटरी और इतने हजार है कीमत, इन फीचर्स से लैस…

Tecno Pop 7 Pro launch: टेक्नो मोबाइल ने टेक्नो पॉप 7 प्रो को बाजार में लॉन्च कर दिया है। 7 हजार रुपये के बजट में आने वाले इस स्मार्टफोन में काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो के इस फोन में 6GB रैम और 5000mAh की बैटरी है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह फोन एंडलेस ब्लैक और उयूनी ब्लू में उपलब्ध है। यहां हम आपको Tecno Pop 7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

टेक्नो पॉप 7 प्रो कीमत

कीमत की बात करें तो Tecno Pop 7 Pro के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6799 रुपये है, जबकि 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है. यह स्मार्टफोन 22 फरवरी से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

टेक्नो पॉप 7 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Tecno Pop 7 Pro में 6.56 इंच का एचडी+ डॉट नॉच आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1612X720 पिक्सल, 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz टच सैंपलिंग रेट है।

डायमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.86mm, चौड़ाई 75.51mm और मोटाई 8.9mm है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में ƒ/2.0 अपर्चर वाला 4 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में ƒ/1.85 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android 12 आधारित OS HiOS 11.0 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन Helio A22 2.0 GHz क्वाड कोर पर काम करता है।

सेंसर के लिए इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी कनेक्टिविटी, 3जी डब्ल्यूसीडीएमए, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 है। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन एंडलेस ब्लैक और उयूनी ब्लू में उपलब्ध है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang