पंजाब 24 जनवरी 2023: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम भगवंत मान बठिंडा के खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय धवज फहराएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर दी गई है। पन्नू ने सीएम मान को धमकी देते हुए कहा कि अगर वे गणतंत्र दिवस पर बठिंडा के खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पहुंचे तो उनपर आरपीजी अटैक होगा।मंगलवार को शहर के एनएफएल कालोनी की दीवार, महाराजा रणजीत सिंह तकनीकी यूनिर्वसिटी की दीवार, मलोट रोड पर काली भैरव मंदिर की दीवार और सीआईएसएफ कैंप की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि 26 जनवरी को बठिंडा में तिरंगा फहराने भगवंत मान को पहुंचना है, वहां हमारे द्वारा हमला किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि, हिंदू भी ना आए नहीं तो उन पर भी हमला कर दिया जाएगा. साथ ही ये भी कहा कि रॉकेट भी चलाया जा सकता है. उसने बताया कि सीआईएसएफ, एनएफएल कॉलोनी, महाराजा टेक्निकल यूनिवर्सिटी और मलोट रोड पर काली भैरव पीठ मंदिर पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए. साथ ही आरपीजी जिंदाबाद लिखा गया है.