Tuesday, September 26, 2023

इस दिन आएगी PM Kisan की 15वीं किस्त…किसानों की बल्ले-बल्ले

New Delhi  / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है. किसानों के खाते में अब तक 14 किस्तें भेजी जा चुकी है. वहीं, 15वीं किस्त के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत हो गई है. माना जा रहा है कि नंवबर के आखिरी सप्ताह या फिर दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ये राशि किसानों के खाते में नजर आ सकती है.

रजिस्ट्रेशन के वक्त ना करें ये गलतियां

अगर आप पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो सबसे ध्यान दें कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो. जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं इसके अलावा खाता नंबर गलत होने पर भी आगामी किस्तों से आप वंचित रह सकते हैं. ऐसे में पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतें

अभी भी करा सकते हैं ई-केवाईसी

अगर आप पीएम किसान की अगली किस्तें पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा होना जरूरी है. अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें. किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. ऐसा नही ंकरने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित रह सकते हैं.

किसानों को सालाना भेजे जाते हैं 6 हजार रुपये

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang