Delhi Air Pollution Today: देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली में आज यानी 28 अक्टूबर को भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. आपको बताते चलें, ठंड के शुरुआत होने से ही दिल्ली समेत एनसीआर में वायु की गुणवत्ता गिरती जा रही है.
SAFAR-India की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का AQI 286 दर्ज किया गया है. बीते दिनों की अगर हम बात करें तो 27 अक्टूबर को AQI 249 तो वहीं 26 अक्टूबर को AQI 256 दर्ज किया गया था.
दिल्ली से सटे NCR का हाल
दिल्ली से सटे NCR की अगर हम बात करें को SAFAR-India के अनुसार नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 255 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया है.