Sunday, December 10, 2023

कैबिनेट मंत्री ने सपा अध्यक्ष पर बोला हलमा, कहा- सपनों की दुनिया में जी रहे हैं अखिलेश यादव

प्रतापगढ़ 17 फरवरी 2023: प्रतापगढ़ जनपद के दौरे पर पहुंचे आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मैं तो कहूंगा की अखिलेश यादव अभी भी सपनों की दुनिया में रह रहे हैं। ये उनकी सरकार नहीं है, ये पीएम मोदी के मार्गदर्शन के चलने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि वो बिलकुल चिंता इसकी न करें। इतना इन्वेस्टमेंट हुआ, जो MoU हुआ है वो जमीन पर उतरेंगे और अखिलेश यादव को दिखेंगे भी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि तभी जनता ने उनको बता दिया है, तभी जनता ने उन्हें 2017 में स्थिति बता दी थी। 2019 और 2022 में भी स्थिति बता दी थी। उन्होंने कहा कि मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि लोकतंत्र में जनता जर्नादन सबकुछ होती है और जनता जर्नादन ही सरकारें बनाती हैं। देश औऱ प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व प्रति जो विश्वास और आस्था है वो विश्वास लगातार कायम है। हमारी सरकार जनता के लिए काम कर रही है और जनता के प्रति समर्पित है।

सपा नेता आजम खान और अब्दुल्लाह खान को लगातार सजाएं हो रही हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी कार्रवाई हो रही है वो कानून के दायरे में हो रही है। कोर्ट के आदेश से हो रही है। मैं उस विषय पर कुछ अधिक बोलने की आवश्यकता महसूस नहीं करता हूं। बीजेपी की सरकार करप्शन पर जोरी टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या के हत्या कराने वाले आरोपों पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या कोई भाजपा के लिए विषय नहीं हैं इसलिए मैं उनपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang