रायपुर 20 जनवरी 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने नैट प्रैक्टिस के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कल के मैच को लेकर अपनी तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने शुरूआत में पत्रकारों का जै-जोहार से अभिवादन किया। विशुद्ध रूप में हिंदी माध्यम के पत्रकारों को मिचेल सेटनर के जवाब समझ में नहीं आ रहे थे। न्यूजीलैंड की घुमावदार इंग्लिश को समझना वैसे भी थोड़ी मुश्किल है। सभी साथी पत्रकारों का कहना था कि आडियो रिकार्डिंग सुनना होगा आफिस में। एक सवाल के जवाब में सेटनर ने कहा कि आज शाम रात पडऩे वाले ओंस को देखकर कल अंतिम रणनीति बनाई जाएगी। उनका कहना था कि -आल डिपेंड्स इन ड्यू।
It’s not the will to win that matters—everyone has that. It’s the will to prepare to win that matters.
– Paul “Bear” Bryant
Team New Zealand gearing up for tomorrow’s match…@BLACKCAPS #CSCS #GoTeamCG#INDvNZ #ODI#chhattisgarh #raipur#indiancricket #teamindia pic.twitter.com/Dia0KG5VCn
— Chhattisgarh Cricket (@CricketCSCS) January 20, 2023