Thursday, March 28, 2024

छत्तीसगढ़ : प्रदेश सरकार की बिजली का बिल हाफ योजना आगामी भिलाई और रिसाली के नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के लिए पारस का पत्थर साबित होगी ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान

दुर्ग : प्रदेश सरकार की बिजली का बिल हाफ योजना आगामी भिलाई और रिसाली के नगर निगम चुनाव मे कांग्रेस के लिए पारस का पत्थर साबित होगी , जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने अपने बयान के समर्थन मे बताया लगभग तीन विधानसभा क्षेत्र मे बंटा हुआ भिलाई और रिसाली निगम क्षेत्र मे बी एस पी की टाउनशिप को छोड दिया जाए तो लगभग सभी शहरी क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ मिला है।

कोरोना काल के दौरान जब हर आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ रहे है पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढे जा रहे हैं तब भी प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने बिजली के दाम मे कोई बढोत्तरी नही की है। जनता स्वंय अपने 2019 के पूर्व के बिजली के बिल का मिलान कर ले तो समझ आ जाएगा की पहले की अपेक्षा बिजली का बिल काफी कम हो गया है जो की इस करोना काल मे बहुत बडी रहत है निगम चुनाव मे हम जनता के समक्ष यह बताएंगे की भूपेश बघेल सरकार की बिजली का बिल हाफ योजना से केन्द्र सरकार खुश नही है इसलिए वन नेशन वन टैरिफ नाम से एक प्रस्ताव ला चुकी हे जिसके तहत पुरे देश मे बिजली की दर एक जैसी होगी।

इस योजना का हमे डट कर विरोध करना होगा जनता को बिजली के बिल मे मिलने वाली रहत का ही नतीजा है की आज प्रदेश के सभी नगर निगम मे कांग्रेस का ही कब्जा है और अब भिलाई और रिसाली की जनता की बारी है की वह कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशीयों को विजयी बनाए ताकि मोदी सरकार का एक देश एक बिजली की दर का मनसूबा कभी पुरा ना हो सके।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang