Friday, April 19, 2024

जंगल में चल रहा था 52 परियों का खेल, चरवाहा बनकर जुआरियों तक पहुंची पुलिस

बालोद: पुरुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने चरवाहे का भेस बनाया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख चार हजार रुपये के साथ दो बाइक भी जब्त की है. सभी आरोपी कांकेर और धमतरी जिले के रहने वाले हैं. ये कार्रवाई साइबर और पुरुर थाना टीम ने संयुक्त रुप से की है.

बता दें कि बालोद पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि पुरूर के जंगलों में शातिर लोग विभिन्न जिलों से आकर जुआ खेलते थे. जानकारी के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने रास्ते में 5 से 6 शूटर लगा रखे थे. लेकिन बालोद पुलिस ने जुआ खेलने वालों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए चरवाहा बनकर पगडंडी के रास्ते जुआ खेलने वालों को दौड़ाकर धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि लगातार जुए और सट्टे के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.

पकड़े गए आरोपी-

कैलाश नेताम, पिता- नंदकिशोर नेताम, ग्राम आमाकड़ा, थाना भानूप्रतापपुर, कांकेर
सूर्यकांत शिंदे, पिता- मधुकर शिंदे, रामबाग, धमतरी
कन्हैया पटेल, पिता- परमानंद पटेल, श्रीवास्तव पारा, धमतरी
जयराम सोनकर, पिता- लक्ष्मण राव सोनकर, कोस्टापारा, धमतरी
हरिशचंद्र यादव, पिता- अंजोरी राम यादव, ग्राम चवेला, भानुप्रतापपुर, कांकेर
राजकुमार सोनकर, पिता- राहुल सोनकर, रामबाग, धमतरी
पूरन साहू, पिता- राजेश साहू, ग्राम मुजगहन, धमतरी.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang