Friday, March 29, 2024

द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन : रिटायर्ड IAS दिनेश ने 67 की उम्र में बिना रुके 21 किमी की लगाई दौड़

रायपुर 14 नवम्बर 2022: नया रायपुर में आयोजित द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन…में रिटायर आईएएस दिनेश श्रीवास्तव ने बिना रुके 21 किलोमीटर की दौड़ लगाकर सबको चकित कर दिया। वहीं, सचिव उर्जा अंकित आनंद और रायपुर नगर निगम के आईएएस कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने 42 और 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई।

द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन में दौड़ने के लिए आज सुबह तीन बजे से लोग जुटने लगे थे। दरअसल, 42 किमी वालों को चार बजे, 21 किमी वालों को सुबह साढ़े पांच बजे, 10 किमी वालों को साढ़े छह बजे और 6 किमी वालों को सवा सात बजे नया रायपुर पहुंचना था, मगर लोग नियत समय से काफी पहले मैराथन स्थल पर पहुंच गए थे।

रिटायर चीफ सिकरेट्री विवेक ढांड भी 10 किमी दौड़े, मगर उम्र में उनसे दो साल बड़े 67 साल के दिनेश श्रीवास्तव ने अपना पुराना रिकार्ड ब्रेक कर दिया। फिटनेस के प्रति उनकी जागरुकता कहें कि 67 की उम्र में 55 के दिखते हैं। दिनेश ने सवा दो घंटे में 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई. दिनेश श्रीवास्तव ने इस साल मार्च में हैदराबाद में आयोजित 21 किमी का हाफ मैराथन कंप्लीट किया था। वे मध्यप्रदेश में सिवनी के कलेक्टर रहे, फिर छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव और जगदलपुर के सिकरेट्री के रूप में उन्होंने कई विभागों को संभाला।

जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक उमेश मिश्रा ने भी 21 किलोमीटर की दौड़ लगाकर 21 किमी वर्ग का मैराथन पूरा किया। उमेश भी बड़े चाव से लगभग सभी मैराथनों में हिस्सा लेते हैं। डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह संधू, ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक उज्जवला बघेल एवं एचके बघेल भी दौड़े।

उधर, उर्जा सिकरेट्री और बिजली कंपनियों के चेयमरैन अंकित आनंद और रायपुर नगर निगम के आईएएस कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी भी मैराथन दौड़ में पीछे नहीं रहे। दोनों अधिकारियों ने 42 और 21 किमी की दौड़ कंप्लीट किया। अंकित के साथ उनकी पत्नी भी पूरा साथ देते हुए उनके साथ दौड़ीं। अंकित और मयंक हेल्थ को लेकर बड़ा अवेयर रहते हैं। अंकित और मयंक सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच दौड़ने निकल जाते हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang