ओहायो20 जनवरी 2023: अमेरिका के ओहायो में रहने वाले एक परिवार ने अपने कुत्ते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराया है।इस कुत्ते का नाम स्पाइक है और गुरुवार को उसका नाम गिनीज बुक में आया है। स्पाइक एक चिहुआहुआ प्रजाति का कुत्ता है। स्पाइक ओहायो के प्रेबल काउंटी के एक गांव कैमडेन में किम्बाल फैमिली के साथ रहता है। गिनीज बुक का कहना है कि सात दिसंबर 2022 को स्पाइक 23 साल और 43 दिन का हो गया है। नौ इंच का स्पाइक का वजन 5.85 किलोग्राम है।
स्पाइक की मालकिन रीटा किम्बाल का कहना है कि उन्होंने उसे एक पार्किंग में पाया था। वह राशन का सामान लेकर लौट रही थी और स्पाइक पार्किंग में मौजूद था। उस समय उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि स्पाइक 13 साल बाद भी उनकी जिंदगी का हिस्सा रहेगा। जिस समय स्पाइक रीटा को मिला था उसकी उम्र 10 साल की थी। रीटा ने उसी समय फैसला किया कि वह स्पाइक को घर लेकर आएंगी और उसे अपने फार्म हाउस पर रखेंगी। उन्हें नहीं मालूम था कि स्पाइक किसका पालतू कुत्ता है और कैसे पार्किंग तक पहुंचा था।स्पाइक एक शांत और बेहद प्यारा कुत्ता है। यह सिर्फ तब आक्रामक होता है जब कोई और इसे हाथ लगाता है। वह सबसे जल्दी दोस्ती कर लेता है। मगर स्पाइक को ठीक से दिखाई नहीं देता और उसे सुनाई भी काफी मुश्किल से देता है। कभी-कभी उसे अकेला रहने का दिल करता है तो वह किसी की नहीं सुनता है।