Wednesday, November 29, 2023

रायपुर ग्रामीण की जनता ने मोतीलाल साहू को दिया जीत का आशीर्वाद…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण के प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने मंगलवार को कांपा, सतनामीपारा, शीतला नगर,प्रगति नगर, आदर्श नगर, लक्ष्मी नगर, कुष्ठ बस्ती क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया, इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने बताया की बिजली,पानी एवं नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही है जिस पर श्री साहू ने क्षेत्र की जनता को इस बात का विश्वास दिलवाया की भाजपा की सरकार बनते ही जितने विकास के कार्य अधूरे पड़े है, सभी को तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्र की महिला मतदाताओं ने श्री साहू की आरती उतारकर एवं श्रीफल भेंटकर जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, लीलधार चंद्राकर, राजकुमार राठी,मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,वार्ड पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय, छाया पार्षद सरोज साहू,मण्डल उपाध्यक्ष मोहन साहू, अनीता वर्मा,उमाशंकर साहू, हरीश द्विवेदी, राहुल वर्मा, राहुल चंद्र रात्रे, खेम चंद सेन, सरोजनी वर्मा, सोनिया साहू, शुभ्रा नामदेव, मोबिन अहमद, बबला धीवर, तोषण कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang