कांग्रेस का अराजक चेहरा उजागर वंचितों की आवाज दबाने कांग्रेस को गुंडों का सहारा :- जयंती पटेल
रायपुर | मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में भाजपा पूरे प्रदेश में विधानसभा वार आंदोलन कर रही है शहर जिला भाजपा ने अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर शहर जिला अंतर्गत ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा निवास का घेराव किया गया हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ के साथ वंचित हितग्रहियों ने रैली की शक्ल में निकलकर भाजपा शहर कार्यालय एकात्म परिसर से ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के बाँसटाल स्थित निवास पहुँचे एवं जमकर नारे बाजी की रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ता एवं वंचितों द्वारा प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता पहले ही ग्रामीण विधायक के नदारद रहने का आरोप लगाते आई है
स्थानीय जनता शुरू से विधायक सत्यनारायण की अनुपस्थिति से नाराज है ऐसे में जनता को अपना काम लेकर भटकना पड़ता है एवं अंतिम विकल्प के रूप में विधायक पुत्र के पास जाना पड़ता है ऐसे में ग्रामीण के लोगो ने एक नया नारा भी दिया ” विधायक केवल फोटोफ्रेम , बेटा खेले सारे गेम ” एवं” मोर आवास मोर अधिकार , रोक के रखे हे भुपेश सरकार और ” हम अपना अधिकार माँगते नही किसी से भीख माँगते ” जैसे नारे लगातार लगाए गए सैकड़ो हाथों में तख्तियां और तख्तियों में आवास की मांग को लेकर लिखे गए नारे कार्यकर्ताओं के हाथ मे बैनर रैली के आगे और पीछे रथनुमा गाड़ियां देखकर ही प्रतीत हो रहा था कि भाजपा नेता पूरी तैयारी के साथ विधायक निवास घेराव करने पहुँचे है
इसी बीच कांग्रेसियो द्वारा पुनः आज कार्यक्रम का स्वरूप बिगाड़ने का कुप्रयास किया गया जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया कांग्रेसी भी सैकड़ो की संख्या में विधायक निवास के पास उपस्थित थे भाजपा के प्रदर्शन से खिन्न होकर उपस्थित कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपाइयों पर लाठी डंडों से प्रहार किया गया बात यहीं खत्म नही हुई भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेसी भीड़ में एक व्यक्ति ने चाकू निकालकर धमकाने का प्रयास किया जिसका भाजपा नेताओं कड़ा विरोध किया एवं उपस्थित पुलिस उच्चाधिकारियों से चाकूबाज को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर वहिं जमीन पर धरने में बैठ गए
पुलिस असहाय सी खड़ी तमाशबीन बनी रही मानो मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा हो भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेसियो द्वारा किए गए कृत्य का पुरजोर विरोध करते हुए इसे पुलिस प्रशासन की नाकामी करार दिया उन्होंने कहा कि यहाँ पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी खड़े हैं एवं उनकी उपस्थिती में इस तरह चाकू छुरी लहराने की घटना कोई आम घटना नही पुलिस विभाग की विफलता का प्रमाणपत्र है जब हमने पूर्व में ही शांतिपूर्ण घेराव एवं भेंट की सूचना दी थी तो ऐसे में कांग्रेसियो की भीड़ या यूँ कहा जाए कि गुंडों का जमावड़ा प्रशासन की शह पर पुर्व नियोजीत प्रतीत होता है ।
जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि हम विधानसभा वार कांग्रेस विधायकों के निवास घेराव करेंगे इस कड़ी में पूर्व में रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यालय घेराव के पश्चात आज हमने ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा निवास का घेराव किया हमारे कार्यकर्ताओ के साथ सैकड़ो वंचित हितग्रहियों के समूह ने भी विधायक निवास घेर कर ” मोर आवास मोर अधिकार ” के लिए अपनी आवाज बुलंद की परंतु मेरे राजनीतिक जीवन मे मैने आज तक विरोध के दमन में इस तरह की अराजकता नही देखी जहाँ अपने ही क्षेत्र की जनता और विपक्षि पार्टी के कार्यकर्ताओं की बात सुनने की बजाए विधायक जी ने गुंडे खड़े कर रखे थे जिन्होंने हमारे कार्यकर्ताओ पर लाठियों से प्रहार किया एवं चाकू छुरी लहरा कर भय का माहौल बनाया जाए जिससे मूल विषय मोर आवास मोर अधिकार की मांग से ध्यान भटकाया जा सके यह काँग्रेस के मरे हुए लोकतंत्र को सिद्ध करता है
लोकतंत्र में यदि आप जनता के हितों की मांग सुन नही सकते उसके दमन का प्रयास गुंडातत्वो के माध्यम से करते हैं तो नैतिकता के आधार पर आपको त्वरित त्यागपत्र दे देना चाहिए जनता में अपने आवास की मांग को लेकर खासा रोष है अब जनता रुकने वाली नही है प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अब केंद्र की मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की महती योजना ” प्रधानमंत्री आवास योजना ” का लाभ जनता को देना होगा अन्यथा अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार का आंकलन करे एवं दिशाहीन निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने भाजपा के साथ आए ।
ग्रामीण विधानसभा भाजपा प्रभारि सुभाष तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यांश के सहयोग से गरीबो के आवास निर्माण की महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने की शानदार योजना लाती है परन्तु वह भी राजनीति दुराग्रह की बलि चढ़ जाती है ऐसे में प्रदेश के हजारों लाखों वंचितों के हित मे आवाज उठाना हमारा नैतिक कर्तव्य है भाजपा अब सड़क से लेकर विधानसभा तक वंचित हितग्रहियों की आवाज बनेगी हम गरीबो को पक्के मकान बनाने हेतु केंद्र सरकार की योजना का लाभ दिलाने प्रतिबद्ध है भुपेश सरकार यदि गरीबो के साथ न्याय नही करती तो सत्ता परिवर्तन के साथ इस योजना का लाभ जनता को दिलवाएंगे ।।
पूर्व विधायक ग्रामीण विधानसभा नंदकुमार साहू ने कहा कि काँग्रेस और वादा खिलाफी एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं परंतु फिर भी राजनीतिक दुराग्रह के चलते जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करना दुःखद है प्रदेश की भुपेश सरकार मात्र इसलिए केंद्र की महती योजना का लाभ जनता को नही मिलने दे रही क्योकि यह जनहितैषी योजना भाजपा सरकार की है ।
भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला द्वारा आज किए गए विधायक निवास घेराव में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री भाजपा विजय शर्मा जिला अध्यक्ष जयंतीभाई पटेल , ग्रामीण विधानसभा प्रभारी सुभाष तिवारी, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, मोतीलाल साहू, ओंकार बैस, रमेश ठाकुर, अंबिका यदु, प्रकाश बजाज, मुरली शर्मा, अखिलेश कश्यप, मोर आवास मोर अधिकार संभाग प्रभारी संजू नारायण सिंह, जिला प्रभारी अमरजीत छाबड़ा, खेमकुमार सेन, जितेंद्र गोलछा, चंद्रेश शाह, हरीश ठाकुर, अकबर अली, राजकुमार राठी, राजेश पाण्डेय, सीमा संतोष साहू, अमित मैशरी शाह, जितेंद्र गोलछा, वंदना राठौड, राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, हरिओम साहू, भागीरथी यादव, यशवंत साहू, ओमप्रकाश साहू, सोनिया साहू, पुनाराम साहू, हिमाचल साहू, शरत सोनी, भोलाराम साहू, मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश साहू, रविन्द्र ठाकुर, जितेंद्र धुरंधर, ओमप्रकाश साहू, तिलक साहू, लोकेश साहू, लक्ष्मण वर्मा, मनोज मातुलकर, सहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वंचित हितग्रहियों का समूह उपस्थित रहा ।।