Wednesday, September 27, 2023

आकांक्षा की सदमे से मौत की बात पूरी तरह बेबुनियाद, एसडीएम ने बताई मौत की यह वजह…

जशपुर। कांसाबेल विकास खंड का जामटोली गांव में चार वर्षीय बच्ची आकांक्षा की मौत के मामले की जांच के बाद बगीचा एसडीएम ने उसकी सदमे से मौत को सिरे से खारिज कर दिया है. बच्ची के लंबे समय से चल रहे सिकलिन बीमारी के उपचार की रिपोर्ट को देखतेे हुए उन्होंने कहा कि बगैर पुष्टि के यह बात कहना पूरी तरह से बेबुनियाद है.

विदित हो कि बगीचा एसडीएम ने कुछ समाचार पत्रों में इस आशय की खबर प्रकाशित किए जाने पर घटना के सभी पहलुओं की बारिकी से जांच की गई थी. उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को प्राथमिक शाला जामटोली ग्राम पंचायत खारपानी विकासखण्ड कांसाबेल, जिला जशपुर के तीन बच्चे के स्कूल परिसर में कुकर फटने से घायल होने की खबर आई थी.जांच में यह पाया गया है कि प्रधान पाठक जलेश्वर राम रसोई कक्ष से निकलने के बाद जब दूसरे कक्ष में गये, उस समय कक्षा 5 वी के तीन विद्यार्थी क्रमशः राखी सिदार, आकाश सिदार तथा स्वाति रसोई घर के अंदर गये, वहां राखी ने कुकर को खोलने का प्रयास किया गया, जिसके फलस्वरूप गर्म भाप तथा तरल पदार्थ निकलने के कारण उक्त तीनों विद्यार्थी झुलस गए.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang