Wednesday, September 27, 2023

MP में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत…1 सितंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज

मध्य प्रदेश में कई दिनों से मॉनसून पर ब्रेक लगा हुआ है। बारिश न होने के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। आज यानी 31 अगस्त को भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 30 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 1 सितंबर से प्रदेश में मौसम में बदलाव होगा।

आज कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में आज बारिश होने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत ज्यादातर जिलों में तेज धूप निकलेगी।

30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया

बुधवार को मध्य प्रदेश में पारा बेहद हाई रहा। अधिकतर जिलों में 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर में दिन का पारा 36 डिग्री तक पहुंचा, जबकि सीधी में 36.4 डिग्री और टीकमगढ़ में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भोपाल, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, उमरिया और मलांजखंड में तापमान 30 डिग्री से अधिक ही रहा।

जल्द बदलेंगे मौसम के मिजाज

मौसम विभाग ने पहले प्रदेश में 5-6 सितंबर तक मौसम में बदलाव की बात कही थी, लेकिन अब 1 या 2 सितंबर को ही मौसम के मिजाज बदल सकते हैं। शुक्रवार से बारिश का इंतजार खत्म होने की उम्मीद है और जबलपुर-शहडोल संभाग समेत पूर्वी हिस्से में मध्यम से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।

सामान्य से 8% बारिश कम हुई

मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 8% बारिश कम हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में 41 इंच से ज्यादा हो चुकी है, जबकि कई जिले ऐसे हैं जहां औसत से भी कम बारिश हुई है। ग्वालियर, मंदसौर, खरगोन और बड़वानी में सबसे कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से भी कम है। कई जिलों मे अच्छी बारिश भी हुई है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang