Sunday, December 3, 2023

अच्छे रिव्यू के बाद भी ये 5 फिल्में हुईं फ्लॉप, मिलना चाहिए था सुपरहिट का तमगा, देखें LIST

नई दिल्ली: बॉलीवुड की बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्मों से हर किसी को उम्मीद होती है.

फिल्म मेकर्स बेहतर कमाई की उम्मीद करते हैं, तो दर्शक भरपूर मनोरंजन की चाह से थियेटर पहुंचते हैं. डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक, फिल्म से जुड़ा हर एक शख्स फिल्म को हिट कराने की जी तोड़ कोशिश करता है, लेकिन बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनकी कहानी अच्छी है. उन्हें क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू भी मिले थे, पर बॉक्स ऑफिस पर वे फिल्में पिट गईं. आइए, ऐसी 5 फिल्मों के बारे में जानते हैं.

अनुराग बासु के निर्देशन में बनी ‘जग्गा जासूस’ 2017 में रिलीज हुई थी, जिसमें कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था. फिल्म अच्छी कहानी, निर्देशन और स्टार कास्ट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

जॉन अब्राहम के एक्शन से भरपूर फिल्म ‘अटैक: पार्ट 1’ 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें एक सोल्जर की कहानी को पर्दे पर बड़े शानदार तरीके से दिखाया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई.

अजय देवगन के डायरेक्शन और अभिनय से सजी फिल्म ‘रनवे 34’ में अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर हैं. फिल्म में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए हैं. क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की थी, पर बॉक्स ऑफिस पर ‘रनवे 34’ ने दम तोड़ दिया था.

आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत के अभिनय से सजी फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. इसे 2022 की बेहतरीन हिंदी फिल्मों में से एक बताया गया, पर फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई. अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन में बनी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे.

‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया था. फिल्म की कहानी और सुशांत की एक्टिंग काफी शानदार थी, पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिट गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स सुशांत सिंह राजपूत के साथ इसका सीक्वल बनाना चाहते थे, पर इसके फ्लॉप होने के बाद निर्णय बदल दिया.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang