रायपुर : कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। खासकर आईटी और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के व्यवसायों से जुड़े हुए लोगों के लिए वर्क फ्रॉम होम सबसे बेहतर विकल्प है। हालांकि ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को काम करने के लिए लैपटॉप उपलब्ध करा रही हैं, लेकिन अभी भी बहुतायत ऐसी फर्म हैं जो कर्मचारियों को खुद ही अपने लैपटॉप पर काम करने के लिए कह रही हैं।
यदि आपके साथ भी ऐसा ही है और आप एक किफायती बजट लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 5 किफायती लैपटॉप के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 30,000 रुपये से भी कम हैं और ये आपके जरूरतों के अनुसार बिल्कुल फिट बैठेंगी। तो आइये जानते हैं इन लैपटॉप के बारे में-
1)- HP 15s Dual Core 3020e:
हेवलेट पैकर्ड (HP), लैपटॉप सेग्मेंट में सबसे पुराना और जाना पहचाना नाम है। इस समय आप 15s सीरीज के इस मॉडल का चुनाव कर सकते हैं। 15.6 इंच का डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में 4GB रैम और 1 TB स्टोरेज स्पेस का हार्ड डिस्क दिया गया है। इस लैपटॉप में विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि AMD डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है। इसका कुल वजन महज 1.76 किलोग्राम है, जो कि कैरी करने में भी काफी आसान है।
कीमत: 23,990 रुपये (फ्लिपकार्ट पर)
2)- Dell Inspiron 14 3481:
डेल के इंस्पायरन सीरीज के (14 3481) मॉडल का है। कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ये लैपटॉप आपके लिए काफी उपयोगी होगा। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ये लैपटॉप बिक्री के लिए उपलब्ध है। जहां तक फीचर्स और प्रॉसेसर की बात है तो 14 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में Core i3 सेवेंथ जेनरेशन प्रोसेसर दिया गया है। ये 4GB रैम और 1TB हार्ड डिस्क स्टोरेज के साथ आता है। इसमें
प्री-इंस्टॉल Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है।
कीमत: 25,490 रुपये (फ्लिपकार्ट पर)
3)- Acer Aspire 3:
एसर भी लैपटॉप सेग्मेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आप एसर के Aspire 3 सीरीज के Ryzen वेरिएंट का भी चुनाव कर सकते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा AMD Ryzen 3 प्रोसेसर से लैस इस डिवाइस में 4GB रैम और 1TB कन्वेंसनल हार्ड डिस्क दिया गया है। इसमें विंडो 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये लैपटॉप 7 घंटे का बैकअप देता है।
कीमत: 29,999 रुपये (फ्लिपकार्ट पर)
4)- Asus ExpertBook P1:
प्रोफेश्नल यूजर्स के लिए आसुस एक्सपर्टबुक पी1 एक बेहतर विकल्प है। ये कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला बेसिक लैपटॉप है। इसमें 14 इंच का डिस्प्ले और टेंथ जेनरेशन Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया है। ये लैपटॉप 4GB रैम और 1TB हार्ड डिस्क के साथ आता है। इसमें Linux बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
कीमत: 29,990 रुपये (फ्लिपकार्ट पर)
5) – Avita Pura:
अविटा प्योरा सबसे कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले लैपटॉप में से एक है। हालांकि प्योरा सीरीज में कई वेरिएंट हैं, लेकिन हम यहां पर (NS14A6INU541) वेरिएंट की बात कर रहे हैं। इस लैपटॉप में कंपनी ने 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। ये लैपटॉप AMD Ryzen 3-3200U प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 256GB एसएसडी हार्ड डिस्क दिया गया है। ये डिवाइस विंडो 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कीमत: 29,990 रुपये (ऑनलाइन)