बालोद : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज तीसरे दिन संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने गुरूर नगर पंचायत और ग्राम जगन्नाथपुर में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है और इसमें स्टूडेंट्स के लेकर हर वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं और अपनी मांगें भी रख रहे हैं।
जगन्नाथपुर में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से आज खेती लाभ का व्यवसाय बन गया है। उन्होंने कहा कि इस साल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक नवंबर से शुरू होगी। सीएम ने कहा कि हमने फैसला किया है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त दीपावली के पहले 15 अक्टूबर को दी जाएगी। सीएम ने कहा कि खेती के साथ ही पशुपालन को लाभदायक बनाया जा रहा है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी की जा रही है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रीज पार्क के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को और सशक्त बनाया जाएगा। हाट बाजार क्लीनिक योजना से बेहतर उपचार हो रहा है। उपचार से संबंधित कई जांच मुफ्त में हो रही है। धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना से सस्ती दर पर दवाई दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिग्री के बजाए व्यावसायिक शिक्षा पर सरकार का अधिक फोकस है। बहुत जल्दी आगामी बजट में जगन्नाथपुर में कॉलेज खोला जाएगा।
सीएम भूपेश बघेल ने गुरूर में जनचौपाल के दौरान कहा कि हमने हर वर्ग को मजबूत करने की कोशिश की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों की भी तारीफ की। इस दौरान बालोद जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूर में भेंट-मुलाकात चौपाल के दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों को लेकर कहा कि इसके जरिए कितने ही लोगों को ठगा गया, कितने लोगों ने तो जमीन बेचकर निवेश किया था। प्रदेश का करोड़ों रुपए इन कंपनियों ने लूट ली। उन्होंने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ में आम जनता तक पैसा पहुंचाने के लिए आरोपियों की जमीन कुर्क कर 40 करोड़ रुपए की रिकवरी इनसे की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसमें ED या IT की रेड क्यों नहीं डालती।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यहां पर जितनी भी चिटफंड कंपनियां संचालित थीं, उनका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान प्रतिपक्ष ने किया था। उसके बाद कंपनियों ने करोड़ों लूट लिया, आज जनता हमसे सवाल पूछ रही है।
गुरूर ब्लॉक के लिए सीएम ने की कई घोषणाएं
गुरूर के जोगिया तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं गार्डन
बहादुर कलारिन माची नहर पार से मेन रोड मुजगहन तक रोड निर्माण।
अंबेडकर चौक गुरूर से कन्हारपुरी तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण
सियादेही एवं ओनाकोना पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित
नेवारीकला एवं पड़कीभाठ में नाले में रपटा का निर्माण
ग्राम बोहारा में गौठान मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण
बोड़रा मेन रोड में पुलिया का निर्माण
दर्रा खारून नदी में नवीन पुलिया का निर्माण
शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर में बनेगा अतिरिक्त कक्ष