Thursday, March 30, 2023

सबसे सस्ता है Reliance Jio का यह रिचार्ज प्लान, 81 रुपये है महीने भर का खर्च


National Desk : रिसबसे सस्ता है Reliance Jio का यह रिचार्ज प्लान, 81 रुपये है महीने भर का खर्चलायंस जियो (Reliance Jio) के रिचार्ज प्लान 700 रुपये तक महंगे हुए हैं। एयरटेल और वोडा-आइडिया ने भी अपने प्लान महंगे कर दिए हैं। पहले के मुकाबले लोगों का मोबाइल रिचार्ज खर्च बढ़ गया है। हालांकि, अभी कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान हैं, जो कि प्राइस बढ़ने के बाद भी थोड़ी राहत देते हैं। रिलायंस जियो के पास ऐसा ही बेहतरीन प्लान है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान में यह सबसे सस्ता प्लान है। रिलायंस जियो के इस रिचार्ज में महीने भर का खर्च सिर्फ 81 रुपये पड़ता है। तो आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो का यह कौन सा रिचार्ज प्लान है और इसमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

महीने का खर्च 81 रुपये, 11 महीने चलने वाला प्लान

रिलायंस जियो के पास एक प्लान 899 रुपये का है। यह जियो फोन का प्लान है। रिलायंस जियो के इस प्लान में 336 दिन यानी 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। जियो के इस प्लान में महीने भर का खर्च 81.72 रुपये पड़ता है। अगर प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो प्लान में 24GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में हर 28 दिन में 50SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

91 रुपये वाला प्लान, मिलता है 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग

रिलायंस जियो का एक प्लान 91 रुपये का है। यह भी जियो फोन का प्लान है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान में हर दिन 100 MB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, 200 MB डेटा और मिलता है। यानी, जियो के इस प्लान में टोटल 3GB डेटा मिलता है। प्लान में 50 SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang