Tuesday, June 6, 2023

Tiger VS Pathaan: स्पाई यूनिवर्स में होगी ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की एंट्री, बड़े पर्दे पर भिड़ेंगे सलमान-शाहरुख

हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कई मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शाहरुख खान के अलावा पठान में सलमान खान भी कैमियो रोल में नजर आए थे। फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी। दोनों के तगड़े सीक्वेंस ने सिनेमाघरों में गदर मचा दिया था। इस फिल्म में पता चल गया था कि शाहरुख खान भी टाइगर 3 में कैमियो करते नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी। अब खबर आ रही है कि यशराज फिल्म अपने अगले स्पाई यूनिवर्स ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की प्लानिंग कर रहा है।

पठान और टाइगर के बीच होगा मुकाबला
हाल ही में खबर आ रही है कि टाइगर 3 के बाद टाइगर वर्सेस पठान रिलीज होगी। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। यशराज के स्पाइ यूनिवर्स में यह नया एडिशन होगा। फिल्म में पठान और टाइगर के बीच मुकाबला दिखाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार प्रोडक्शन हाउस इस प्रोजेक्ट के बारे में अभी बात नहीं कर रहा, क्योंकि इसकी घोषणा बड़े स्तर पर की जाएगी। हालांकि इतना तय है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है।

सीक्रेट है फिल्म से जुड़ी हर डिटेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर वर्सेस पठान में काफी बड़े स्तर पर खतरनाक फेज देखने को मिलेगा, जिसकी इससे पहले कभी फैंस ने कल्पना भी नहीं की होगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म से जुड़ी हर डिटेल सीक्रेट है। कहा जा रहा है कि ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बॉलीवुड के इतिहास में बनी सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसमें दो सुपरस्टार्स नजर आएंगे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang