गैर भाजपा दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है. बैठक के पहले दिन गुरुवार को ग्रैंड हयात होटल में सभी शीर्ष नेताओं ने औपचारिक रूप से मुलाकात की. देर शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से दिये गये डिनर में सभी शामिल हुए. शुक्रवार एक सितंबर को दिन के साढ़े 10 बजे से औपचारिक बैठक शुरू होगी. करीब चार घंटे की बैठक के बाद प्रेस काॅफ्रेंस कर लिये गये फैसले को सभी दल एकसाथ साझा करेंगे. बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. मुंबई में दलों की संख्या 28 हो गई है. मुंबई की इस तीसरी बैठक में इंडिया में दो और नये दल जुड़ गये. इनमें एक महाराष्ट्र की पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी शामिल हुई है. 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई बैठक में 26 दलों ने शिरकत की थी.
नीतीश कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक से पहले मुंबई में सड़कों पर आज नीतीश कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर नजर आये. इस पोस्टर में नीतीश के समर्थन में नारे लिखे गये हैं. मुंबई के विलेपार्ले वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ‘देश मांगे नीतीश कुमार’ के नारे लिखे पोस्टर लगाये गये हैं. इस पोस्टर में नीतीश कुमार को पीएम पद का सबसे उपयुक्त दावेदार बताया गया है.